उज्जैन। शहर कांग्रेस कार्यालय में युवक कांग्रेस कार्याकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष भरतशंकर जोशी ने कार्यक्रम की जानकारी दी एवं सभी साथियों ने सुझाव दिए। इस अवसर पर चायना डोर से मृत युवती को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्षों एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जिन बूथों पर पाँच यूथ बना दिए गए हैं उनकी जानकारी दी गई व जहाँ पर अभी तक कार्य नहीं हुआ है। उन बूथों में तुरंत कार्य करने का निर्देश जिला अध्यक्ष जोशी द्वारा दिए गए, साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लिए गए। बैठक उपरांत जीरो पाइंट ब्रिज पर चाइना की डोर से दुर्घटना का शिकार हुई उज्जैन की बेटी नेहा आंजना को युवा कांग्रेस परिवार द्वारा मौन श्रद्धांजलि दी गई।
घटना को लेकर भरत शंकर जोशी ने कहा कि यह शासन की नाकारा नीतियों का परिणाम है। प्रशासन व पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वाले व्यापारियों के साथ सांठगांठ कर उन्हें संरक्षण दिया गया और चाइना डोर का विक्रय हुआ जिस कारण हमारे शहर की युवा बेटी असमय काल का ग्रास बनी व शहर के कई नागरिक घायल हुए जिसकी पूरी जिम्मेदारी उज्जैन प्रशासन व पुलिस की है। जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि बैठक में प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आम जनता पर जिस तरह से अत्याचार किया जा रहा है। विद्युत बिल व किसानों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस शीघ्र ही लामबंद आंदोलन करेगी। बैठक में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्षगण, जावेद पटेल, धर्मेंद्र गुर्जर, दीपेश जैन, मुख्तियार भाई खालवाला, संजय वर्मा, रवि यादव, राहुल आंजना, अंकित विशु यादव, सूरज चांदना, अर्पित यादव आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved