उज्जैन। देश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई और डालर के मुकाबले गिरते रुपये सहित कई मामलों को लेकर 5 अगस्त को कांग्रेस संसद का घेराव करेगी। इसमें उज्जैन से भी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होने जाएंगे। सोमवार को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया व प्रदेश प्रभारी अखलेश यादव की उपस्तिथि में जिला युवा कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी की मौजूदगी में शहर कांग्रेस कार्यालय पर युवक कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई जिसमे शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
युवा कांग्रेस के साथियों से बूथ जोड़ो , यूथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से हर बूथ पर युवा साथियो को युवा कांग्रेस से जोड़ा जायेगा तथा प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक में अखलेश यादव द्वारा प्रत्येक विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष सहित युवका कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में 5 अगस्त को दिल्ली पहुंचने हेतु कहा गया तथा देश में फैली तानाशाही और आम जनता पर लगातार महंगाई व सरकार द्वारा किए जा रहे नितनए प्रयोगो की मार से देशवासियों को हो रही परेशानी से लडऩे के लिए आम आदमी की आवाज बुलंद करने के लिए युवा कांग्रेस के सभी साथियों को पूरी ताकत के साथ दिल्ली कूच करने को कहा। जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि इस अवसर पर पार्षद परमानंद मालविया, छोटेलाल मंडलोई आदि उपस्थित थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved