उदयपुर। राजस्थान के पाली जिले (Pali district of Rajasthan) के जैतारण विधानसभा (Jaitaran Assembly) से यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता रहे युवा नेता मोहब्बत सिंह निंबोल का मंगलवार को हार्टअटैक से निधन (heart attack) हो गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धरियावद विधान सभा क्षेत्र के लसाड़िया में हुई सभा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। मोहब्बत सिंह लसाड़िया में चुनाव संबंधी कार्य संभाल रहे थे।
हार्ट अटैक आने पर मोहब्बत सिंह को लसाड़िया पीएचसी ले जाया गया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस से उदयपुर रैफर कर दिया गया। यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह झाला उन्हें लेकर उदयपुर रवाना हुए, लेकिन उदयपुर पहुंचने से पहले ही मोहब्बत सिंह का निधन हो गया।
सीएमएचओ उदयपुर के अनुसार फिलहाल मोहब्बत सिंह का शव गीतांजली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उनके परिवार को सूचित किया गया है। उनका परिवार उदयपुर पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोहब्बत सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक संवेदना जाहिर की है।