इंदौर। बावड़ी हादसे में कथित रूप से सांसद शंकर लालवानी पर ट्रस्ट के लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले युवक कांग्रेसियों को सांसद के कार्यालय पहुंचने के पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिला युवक कांग्रेस द्वारा आज सांसद शंकर लालवानी का कार्यालय घेरने की योजना बनाई गई थी। उसके पहले ही पुलिस में पूरे कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था और सड़क के दोनों और बैरिकेट्स लगाकर रास्ता भी रोक दिया था। पूरी कमान एडिशन सीपी राजेश रघुवंशी संभाले हुए थे। जैसे ही पौने 12 बजे कांग्रेसी सांसद कार्यालय की ओर जाने लगे, वैसे ही पुलिस ने रोकने की कोशिश की।
कुछ कांग्रेसी बैरिकेट्स पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने सांसद शंकर लालवानी हाय हाय के नारे भी लगाए। कुछ कांग्रेसी सफेद और काले कपड़े लेकर पहुंचे थे और कहा था कि यह उन लोगों के कफन है जो आज असमय मौत का शिकार हो गए हैं। कांग्रेसी कार्यालय की ओर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष दौलत पटेल और कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्निल कामले सहित उन्हें गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी में बिठा दिया। इसके बाद उन्हें सीधे जेल भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved