उदयपुर । रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर अब युवा कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस ने शनिवार को उदयपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अपने आप में अनूठा था। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सड़क पर ही रोटियां बेली। यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि महंगाई कम करके सत्ता में आई भाजपा सरकार अच्छे दिन का वादा तो भूल गई, उल्टे सिलेंडर के दाम बढ़ाकर घर का बजट बिगाड़ दिया है। इस दौरान यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।