छतरपुर। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा और महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव द्वारा दीक्षांत समारोह के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में एसडीएम विनय द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल तक उनकी मांग पहुंचाने का आग्रह किया।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष हुए विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के नाम पर कुलपति प्रो. टीआर थापक और कुलसचिव डॉ. जेपी मिश्रा ने करीब 30 से 40 लाख रुपए का भ्रष्टाचार किया था जिसके साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं और इस वर्ष एक बार फिर दीक्षांत समारोह के नाम पर उसी तरह का भ्रष्टाचार किए जाने की तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि जब भी छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग उनके सामने रखी जाती है तो वे बजट की कमी बताते हैं जबकि दीक्षांत समारोह के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि दीक्षांत समारोह बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में न कराकर विश्वविद्यालय परिसर में कराया जाए ताकि टेण्ट के नाम पर होने वाला लाखों का व्यय न हो और इस राशि से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved