इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के कनाडिया थाना क्षेत्र (Kanadia Police Station Area) के ग्राम बिचोली हप्सी (Bicholi Hapsi) के कुटी एरिया में किराए से रहने वाले नवयुवक गिरिराज पिता बाबूलाल मीणा उम्र 21 वर्ष, स्थाई पता ग्राम अल्लीखेड़ी गुना निवासी ने आज दोपहर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कनाडिया पुलिस के अनुसार, मृतक गिरिराज ने बिचोली हप्सी गांव के कुटी एरिया के मकान के फर्स्ट फ्लोर पर किराए के रूम में लोहे के पाइप से रस्सी से फांसी लगा ली।
मृतक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था, वह साथ में पढ़ाई भी कर रहा था, मृतक गिरिराज के रूम के बाहर डस्टबिन में एक लेटर के छोटे-छोटे टुकड़े मिले है, जिसको पुलिस ने जोड़कर जांच की तो पता चला कि किसी लड़की से युवक प्यार करता था, और उसी के चलते मृतक ने यह कदम उठाया है, फिलहाल मृतक का शव MY PM के लिए भिजवाया है, मृतक 10 दिन पहले ही बिचोली हप्सी में रहने के लिए आया था, मृतक के मोबाइल को जब्त कर पुलिस कड़ियां जोड़ने का प्रयास कर रही है, मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, पुलिस मामले की जांच में जुटी हे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved