img-fluid

नागदा में रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर युवक-युवती ने की आत्महत्या

June 30, 2023

 उज्जैन। बीती रात उज्जैन जिले (Ujjain) के रेलवे ट्रैक पर एक 18 वर्षीय युवती और 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। उज्जैन जिले के  नागदा में उज्जैन रेलवे लाईन खजूरनाला के समीप बीती रात युवक युवती के शव मिले । रेलवे जीआरपी के अनुसार देर रात शांति एक्सप्रेस (Shanti Express) ट्रेन के गुजरने के बाद ट्रेन के लोको पायलट द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्तियों के शव पटवारियों पर देखे गए हैं। सूचना के तुरंत बाद जीआरपी ने मौक़े पर पहुँच कर शवों को क़ब्ज़े में लिया तथा पीएम के लिए सरकारी अस्पताल नागदा पहुँचाया।


देर रात तक मृतक युवक युवती कि शिनाख्त नहीं हो सकी थी लेकिन सुबह ग्राम पारदी के निवासी इन्हें ढूँढते हुए बिरलाग्राम थाने पहुँचे तो पहचान हो सकी। दोनो मृतकों की पहचान पूजा पिता कैलाश 18 वर्ष तथा सुनील पिता बलराम 21 वर्ष निवासी ग्राम पारदी के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले में बिरलाग्राम थाने पर मर्ग़ क़ायम किया गया है।

Share:

World Cup 2023-भारत -पाकिस्तान मैच पर क्रिस गेल ने कहा, खिलाड़ियों को मिले ज्यादा पैसे

Fri Jun 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)! World Cup 2023- राजनेतिक मसलों की वजह से भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की टीमें पिछले काफी समय से द्वीपक्षीय सीरीज (Insular Series) नहीं खेल रही है। यह टीमें अब सिर्फ बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट (multinational tournaments) में एक दूसरे के खिलाफ खेलती दिखाई देती है। जब भी इन दोनों टीमों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved