उज्जैन। एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में साड़ी का फंदा (noose) बनाकर फांसी (Execute) लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम (post mortem) करवाया और मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
जीवाजीगंज थाना (Jivajiganj police station) पुलिस के अनुसार भैरूनाला स्थित हरिजन बस्ती निवासी लक्की पिता घनश्याम ने मंगलवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। लक्की की मां सुशीला जब कमरे में पहुुंची तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। उसने तुरंत परिजनों को बुलाया। लक्की को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई धनराज ने बताया कि उसके भाई का विवाह 6 माह पूर्व पड़ोस में रहने वाली युवती मनीषा से हुआ था। चार दिन पूर्व मनीषा अपने पीहर गई थी। घटना वाले दिन, मंगलवार को लक्की अपनी पत्नी को लेने अपने पड़ोस में ससुराल गया था। लक्की वहां पहुंचा तो उसके साथ ससुराल वालों ने बुरा बर्ताव किया। इससे आहत होकर वह घर आया था। इसी कारण से उसने आत्महत्या कर ली। मृतक ठेके पर सफाई कार्य करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved