इन्दौर (Indore)। एक पालतू श्वान (Pet dogs) के वियोग में युवक ने फांसी लागकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता था, वहीं एक नाबालिग ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित कन्नू पटेल की चाल के रहने वाले 20 साल के अमन पिता विजय के शव को फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।
बताया जा रहा है कि अमन के घर पर मल्हार नामक एक पालतू श्वान पाल रखा था। श्वान की देखभाल अमन करता था, लेकिन इस श्वान के आसपास के लोगों को परेशानी होती थी। श्वान कभी किसी के घर में घुस जाता तो कभी किसी के ऑफिस में। इसी बात को लेकर लोग विवाद करने आते थे। इस श्वान ने मोहल्ले में किसी को काट भी लिया था। श्वान से परेशान अमन के घरवालों उसे दूर छोड़ आए। अमन को यह बात जब पता चली तो वह तनाव में आ गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। उधर लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि अरंडिया गांव की रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved