इंदौर। विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत मालवीय नगर में कल रात एक नशेड़ी युवक ने परिवार वालों को परेशान करने की नीयत से जहर खा लिया और काफी देर तक नाटक-नौटंकी करता रहा। इस बीच उसने डीआईजी को भी फोन लगाकर बताया कि उसने जहर खा लिया। ताबड़तोड़ पुलिस उसे अस्पताल ले गई, मगर वहां से भी भाग गया। बाद में वो जुआ खेलते देर रात पुलिस के हत्थे लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात मालवीय नगर में रहने वाले राहुल बंसीलाल ने कल शाम 7 बजे करीब नशे की हालत में परिवार वालों से विवाद किया और जेब से एक पुडिय़ा निकालकर खा ली और कहता रहा कि मैंने जहर खाया है। यही नहीं, उसने डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र को भी फोन लगा दिया। डीआईजी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल थाना प्रभारी विजय नगर तहजीब काजी को फोन पर मामला देखने को कहा। टीआई ने वहां पहुंचकर जैसे-तैसे नशेड़ी युवक को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह रात को डॉक्टरों को चकमा देकर भाग गया। बाद में रात 2 बजे पुलिस की गश्ती पार्टी ने मालवीय नगर में जुआ खेलते सूरज, पवन को पकड़ा। वहीं पर राहुल भी हत्थे चढ़ गया। टीआई ने बताया कि राहुल आए दिन नशे की हालत में परिजनों को परेशान करता है। वहीं एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पिता की डांट के बाद उसने यह कदम उठाया। बेटमा की रजाक कॉलोनी निवासी गोपाल की एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह घर लेट आया तो पिता ने उसे फटकार लगाई। इससे वह खफा हो गया और यह कदम उठा लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved