• img-fluid

    उधारी चुकाने से बचने पेट्रोल डालकर स्वंय जला युवक

  • August 22, 2021
    मुरैना।लोंगो को उधारी की रकम (loan amount) न चुकाना पडे इसलिए दलित युवक ने स्वंय ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली । इस से वह 35 प्रतिशत तक झुलस गया । पुलिस जिला चिकित्सालय (Police District Hospital) में प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद इलाज के लिये ग्वालियर भेज दिया ।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गडोरापुरा में आज देर सुबह यह घटना हुई।

    मुरैना शहर के गडोरा का पुरा निवासी रामवीर खरे आदतन शराब का आदी है । उसने कुछ लोंगो से पैसे उधार लिये थे जिनकी बराबर मांग की जा रही थी । बीती रात भी हुआ विवाद पुलिस तक पहुंचा था लेकिन रामवीर तलाशने पर नही मिला । आज देर सुबह रामवीर ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर सडक पर ही आग लगा ली । हालांकि पडोसियों ने टाट की बोरियों से आग को बुझाया । पुलिस की पूछताछ में आग से झुलसे रामवीर ने पैसे मांगने वाले दो युवकों पर आग लगाने का आरोप लगाया है । पर रामवीर के चचेरे भाई तथा सीसीटीवी फुटेज ने उसके आरोपों की पोल खोल कर दी । सीसीटीवी फुटेज जब बायरल हुये तभी पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी । नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि  प्रथम दृष्टया प्रमाण मिले हे.कि रामवीर ने स्वंय आग लगाई है । उसने दो लोंगो आरोप लगाने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है । वहीं रामवीर के  चचेरे भाई बनिया जाटव ने पुलिस से कहा कि स्वयं ही रामवीर ने आगजनी की है । वह आदतन शराबी होने के कारण परिजनों व अन्य को परेशान करता  रहता है । वहरहाल थाना सिविल लाईन पुलिस जांच में जुट गयी है । वहीं ग्वालियर में ईलाज के दौरान रामवीर की स्थिति स्थिर बनी हुई है ।

    Share:

    शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य : राज्यपाल

    Sun Aug 22 , 2021
    भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा रक्षा सूत्र (defense thread) बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बहनों को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य है। शिक्षित व्यक्ति जो भी कार्य करता है वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved