मुरैना।लोंगो को उधारी की रकम (loan amount) न चुकाना पडे इसलिए दलित युवक ने स्वंय ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली । इस से वह 35 प्रतिशत तक झुलस गया । पुलिस जिला चिकित्सालय (Police District Hospital) में प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद इलाज के लिये ग्वालियर भेज दिया । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गडोरापुरा में आज देर सुबह यह घटना हुई।
मुरैना शहर के गडोरा का पुरा निवासी रामवीर खरे आदतन शराब का आदी है । उसने कुछ लोंगो से पैसे उधार लिये थे जिनकी बराबर मांग की जा रही थी । बीती रात भी हुआ विवाद पुलिस तक पहुंचा था लेकिन रामवीर तलाशने पर नही मिला । आज देर सुबह रामवीर ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर सडक पर ही आग लगा ली । हालांकि पडोसियों ने टाट की बोरियों से आग को बुझाया । पुलिस की पूछताछ में आग से झुलसे रामवीर ने पैसे मांगने वाले दो युवकों पर आग लगाने का आरोप लगाया है । पर रामवीर के चचेरे भाई तथा सीसीटीवी फुटेज ने उसके आरोपों की पोल खोल कर दी । सीसीटीवी फुटेज जब बायरल हुये तभी पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी । नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रमाण मिले हे.कि रामवीर ने स्वंय आग लगाई है । उसने दो लोंगो आरोप लगाने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है । वहीं रामवीर के चचेरे भाई बनिया जाटव ने पुलिस से कहा कि स्वयं ही रामवीर ने आगजनी की है । वह आदतन शराबी होने के कारण परिजनों व अन्य को परेशान करता रहता है । वहरहाल थाना सिविल लाईन पुलिस जांच में जुट गयी है । वहीं ग्वालियर में ईलाज के दौरान रामवीर की स्थिति स्थिर बनी हुई है ।