नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान वॉलंटियर और बाउंसर ने भक्त की पिटाई कर दी. पूरा मामला घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. कथा के दूसरे दिन यानि मंगलवार देर शाम की घटना है. बता दें 4 बजे से कथा शुरू होनी थी लेकिन कथा शाम 7 बजे शुरू हुई. इसी बीच भक्तों में कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को करीब से देखने की होड़ मची हुई थी.
इसकी आयोजक कमेटी की तरफ से सुरक्षा और आम आदमी की सहूलियत के लिए लगे वॉलंटियर और बाउंसर ने भक्त की पिटाई कर दी. मंगलवार को कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इंतजार हो रहा था. इसी बीच वोलेंटियर और बाउंसर ने एक भक्त की पिटाई कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियम उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मंच पर घटना के वक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री मौजूद नहीं थे. घटना के बाद संचालकों की तरफ से मंच से शांति बनाए रखने की अपील की और भाई-भाई का संदेश दे दिया. हालंकि वहां माहौल गरमा गया था.
बाउंसर ने बैरिकेडिंग फांद कर भक्त को पीटा और एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. जैतपुर गांव के कथा का योजन किया गया है. बता दें कि आयोजकों में भी मन मुटाव की बात सामने आई, जिसके चलते अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ने कार्यक्रम से हाथ खींच लिए. एक पत्र भी वायरल हुआ है जिसमें अमृत सेवा कल्याण ट्रस्ट को 35 लाख रुपये देकर किनारे कर दिया गया. अव्यवस्थाओं को लेकर एक दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved