नई दिल्ली (New Dehli) । आनंद विहार (Anand Vihar) से रक्सौल जानेवाली डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस (Satyagraha Express) ट्रेन पर नरकटियागंज जंक्शन (junction) के समीप युवकों ने पथराव (stone pelting) किया। इसमें एक एसी बोगी के शीशे टूट (broken glass) गये। मामले में आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
आनंद विहार से रक्सौल जानेवाली डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन पर नरकटियागंज जंक्शन के समीप युवकों ने पथराव किया। इसमें एक एसी बोगी के शीशे टूट गये। मामले में आरपीएफ ने एक आरोपी धूमनगर मटियरिया के सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार देर शाम की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार सन्नी ने पूछताछ में बताया कि उसके फेसबुक फ्रेंड और लौरिया के सुधीर कुमार निषाद का बहनोई सत्याग्रह ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में किसी यात्री से उनका विवाद हुआ। इसमें दोनों के बीच मारपीट भी हुई। तब सुधीर ने उसे फोन कर नरकटियागंज जंक्शन पर बुलाया। सन्नी के साथ गदियानी टोला धूमनगर के दोस्त रंजन कुमार राम व पप्पू आलम समेत एक दर्जन दोस्त वहां पहुंच गये। नरकटियागंज जंक्शन पर सुधीर ने घटना की जानकारी उनलोगों को दी। इसके बाद सभी ट्रेन में चढ़ गए। बहनोई के साथ झगड़ा करने वाले यात्री के साथ उनलोगों ने मारपीट की। वे लोग जंक्शन पर उस यात्री को जबरन उतारना चाहते थे लेकिन इस दौरान ट्रेन खुल गई। इसके बाद वे सभी ट्रेन से उतर गए। जनरल बोगी में यात्रा कर रहे यात्री पर सुधीर के दोस्तों ने पथराव किया। लेकिन बोगी आगे बढ़ गई, पत्थर उसके ठीक पीछे लगी एसी बोगी पर लगा। इससे उसका शीशा टूट गया।
वीडियो बनाकर चलती ट्रेन से कूदकर भागे थे युवक
सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले युवक पहले जंक्शन के एफओबी पर जुटे थे। यहां पर युवकों ने रील बनाया। ट्रेन पहुंचते ही उसमें सवार हो गये। यात्री के साथ मारपीट की और हंगामा शुरू कर दिया। इससे ट्रेन में अफरातफरी मच गई। उधर, हंगामा सुनकर चेकिंग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी उमेश कुमार राय ने दौड़कर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। थोड़ा आगे जाने पर कोच में से करीब 10-15 युवक कूद कर रक्सौल लाइन की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़े और खदेड़कर सन्नी को दबोच लिया। पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार को दी। सूचना मिलते वे एसआई कमलेश सिंह यादव, नवीन कुमार और प्रमोद कुमार के साथ पहुंचे। पकड़े गये आरोपी को लेकर थाने आए और पूछताछ की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved