img-fluid

पैसों के लेनदेन पर युवक पर चाकू से हमला

August 29, 2021

  • लार्डगंज थाना अंतर्गत यादव कॉलोनी क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्रातंर्गत संजय नगर में तीन तत्वों ने बीती देरशाम एक युवक पर पैसों के लेनदेन को लेकर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक की गदेली व हाथ पैर में गंभीर चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।



पुलिस ने बताया कि स्टेट बैंक कालोनी निवासी जिम्मी पंजाबी उर्फ आशीम देवगन बीती देरशाम संजय नगर पुरानी डेरी के पास टहल रहा था। उसी समय उसके पास नद्दू उर्फ नदीम, सुनील उर्फ शूटर व पवन दाहिया नामक बदमाश पहुंचे और पुराने पैसो के लेनदेन की बात करते हुए उससे रुपयो की मांग करने लगे। जिम्मी के यह कहने कि कोई पैसा देना नहीं बनता तीनों ने गालीगलौज शुरु कर दी। उसके विरोध करने पर नद्दू ने चाकू निकला और उसके साथियों ने जिम्मी को पकड़ लिया। जिसके बाद नदीम ने चाकू से दो तीन बार हमला किया। जिससे जिम्मी के हाथ की गदेली व हाथ पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आ गई। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का मुलाहिजा कराया और उसकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Joe Root ने की MS Dhoni के रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन Virat Kohli से अब भी हैं पीछे

Sun Aug 29 , 2021
लीड्स: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए हैं. रूट ने कहा कि वो अकेले इस कामयाबी के हकदार नहीं है और इसमें उनकी टीम के साथियों और कोचिंग सदस्यों का योगदान भी उतना ही अहम रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved