गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लव जिहाद मामले(Love Jihad case) में विशेष धर्म के युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र के भेलाभार गांव निवासी मैनुद्दीन ने इसी क्षेत्र की हिन्दू युवती से अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में शादी कर ली। उसने मन्नू के नाम से युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया था और फिर युवती ने घर से भागकर उसके साथ शादी कर ली।
कुछ दिनों बाद जब मैनुद्दीन (Manuddin) ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू किया तो युवती को उसके बारे में जानकारी हुई। युवती ने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया और अपनी मां के पास आकर रहने लगी। इसके कुछ दिन बाद युवती के परिवार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जबकि पुलिस ने मैनुद्दीन का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved