• img-fluid

    चटक गई आपके Smartphone की स्क्रीन? Toothpaste से ऐसे करें ठीक; मिनटों में होगा चकाचक

  • March 23, 2022

    नई दिल्ली: हमारे आसपास देखें, तो हरी किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन (Smartphone) होगा. आज के समय में शायद ही कोई ऐसा है, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता होगा. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उनके फोन की स्क्रीन (Screen) पर क्रैक (Crack) आना कोई अनोखी बात नहीं है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले के चटकने से परेशान हैं तो हमारे पास अपके लिए कुछ ट्रिक्स (Tricks) हैं..

    Smartphone की टूटी स्क्रीन को ऐसे Free में ठीक करें
    तो हम आज आपको बताएंगे कि आप किस तरह, बिना अपने स्मार्टफोन के सर्विस सेंटर या कसी दुकान जाए, उसकी टूटी हुई स्क्रीन की मरम्मत कर सकते हैं. इस ट्रिक से आप घर बैठे, बिल्कुल फ्री (Free) में अपने फोन के डिस्प्ले को चकाचक कर सकते हैं. आइए जानें, घर में पड़ा कौन सा सामान इस मामले में आपके काम आ सकता है.


    हर बाथरूम में है ये प्रोडक्ट
    अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक क्रैक आ गया है, तो आप अपने बाथरूम में रखे एक प्रोडक्ट से इसे ठीक कर सकते हैं. हम यहां टूथपेस्ट (Toothpaste) की बात कर रहे हैं, जिसे आपको बस अपने फोन के डिस्प्ले पर आए क्रैक पर लगाना होगा, थोड़ा रगड़ना होगा और उसके बाद थोड़े समय के लिए छोड़ देना होगा. अब, कुछ समय बाद, जब आप रुई से टूथपेस्ट को साफ करेंगे, आपके फोन का क्रैक काफी ठीक हो गया होगा.

    नेल पॉलिश भी आ सकती है काम
    एक और अजीबोरगरीब प्रोडक्ट, जिससे आप अपने फोन पर पड़े क्रैक को ठीक कर सकते हैं, वो नेल पॉलिश (Nail Polish) है. इसके लिए आपको सबसे पहले स्क्रीन के क्रैक पर नेल पॉलिश लगानी होगी. अब इसे कुछ देर के लिए सूखने दें और इसके बाद नेल पॉलिश को किसी तेज रेजर ब्लेड से खुरचकर निकाल दें. अब इस प्रोसेस को एक बार फिर से दोहराएं. आप देखेंगे कि आपके फोन पर आया क्रैक काफी ठीक हो गया होगा. इन जुगड़ू ट्रिक्स को फॉलो करके आप आप अपने स्मार्टफोन पर पड़े क्रैक्स को ठीक कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

    Share:

    क्रिकेट फैंस के लिए आया झूमने का टाइम, IPL 2022 से पहले BCCI ने दिया ये बड़ा तोहफा

    Wed Mar 23 , 2022
    नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. यहां खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शौहरत दोनों ही मिलती हैं. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई (IPL) ने क्रिकेट फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. बीसीसीआई ने दिया ये तोहफा मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved