• img-fluid

    आपका सोया भाग्‍य जगा सकता है माथे पर लगा टीका, जानें किस दिन कौन सा तिलक लगाएं

  • June 09, 2022

    नई दिल्‍ली। माथे पर तिलक (Tilak) लगाने की परंपरा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है. धार्मिक आयोजन हो या फिर मेहमानों का स्वागत-सत्कार सबमें तिलक लगाना बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों (scriptures) के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन अपने माथे पर तिलक लगाते हैं उनकी बुद्धि प्रखर व विवेकावान तो होती है साथ ही उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होने लगती है. विशेषज्ञ का कहना है कि जिस तरह से सप्ताह के सातों दिनों का अपना अलग महत्व (Importance) होता है, उसी प्रकार हर दिन तिलक का भी अपना महत्व होता है इसलिए आपको दिन के अनुसार तिलक लगाना चाहिए ताकि ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे.

    सोमवार (Monday)
    इस दिन के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा हैं इसलिए इस दिन सफेद चंदन, विभूति या फिर भस्म का तिलक लगाना चाहिए.

    मंगलवार (Tuesday)
    इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामना पूर्ण होती है.

    बुधवार (Wednesday)
    इस दिन के ग्रह स्वामी बुध हैं. इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक किया जाता है. ऐसा करने से जातकों की कार्य क्षमता बढती है जस मिलता है.

    गुरुवार (Thursday)
    इस दिन के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. इस दिन सफेद चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर तिलक लगाया जाता है. मान्‍यता है कि इससे धन संबंधी समस्‍या दूर होती है.

    शुक्रवार (Friday)
    इस दिन के ग्रह स्वामी शुक्र हैं. इस दिन लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए. इससे घर में सुख-सुविधाओं का वास होता है.

    शनिवार (Saturday)
    इस दिन के ग्रह स्वामी शनि हैं. इस दिन विभूती, भस्म या लाल चंदन का तिलक लगाने से भैरव प्रसन्न होते हैं.

    रविवार (Sunday)
    इस दिन के ग्रह स्वामी सूर्य हैं. इस दिन लाल चंदन या रोली का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं.

    Share:

    Sonam Kapoor के इन बयानों से मचा था बवाल, ऐश्वर्या को कहा आंटी तो परिणीति को...

    Thu Jun 9 , 2022
    डेस्क। सोनम कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। 9 जून 1985 को मुंबई में जन्मी सोनम के लिए इस बार का जन्मदिन हर बार से खास है, क्योंकि वह जल्दी ही मां बनने वाली हैं। सोनम उन बॉलीवुड सेलिब्रिटी में से हैं, जो अपने फैशन सेंस और एक्टिंग के साथ बेबाक बयानों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved