नई दिल्ली (New Delhi) । सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल रोजाना करोड़ों लोग करते हैं और इनसे जुड़ी नई बातें लगभग रोज सामने आती रहती हैं। लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) से जुड़ा एक खुलासा यह हुआ है कि यूजर्स के X पोस्ट का इस्तेमाल एलन मस्क के AI टूल Grok AI की ट्रेनिंग के लिए किया जा रहा है। यानी कि आपके X पोस्ट का इस्तेमाल AI की ट्रेनिंग के लिए हो रहा है।
X ने साफ किया है कि उसने यूजर्स से इस बात को छुपाया नहीं है और Help Page आर्टिकल पर इस बारे में बताया गया है। कई यूजर्स ने इस बारे में रिपोर्ट किया और शिकायत की। कुछ यूजर्स ने कहा कि उनकी अनुमति लिए बिना उनके पोस्ट इस्तेमाल किए गए। वहीं, सोशल मीडिया कंपनी ने साफ किया है कि यूजर्स चाहें तो अपने डाटा का इस्तेमाल Grok AI की ट्रेनिंग के लिए रोक सकते हैं।
X अकाउंट सेटिंग में फौरन करें बदलाव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर AI चैटबॉट को ट्रेनिंग देने के लिए यूजर्स के पब्लिक ट्वीट और उनके कन्वर्सेशंस का डाटा यूज किया जाता है। आप चाहें तो इस प्रक्रिया को रोक सकते हैं और अपने पोस्ट्स पर आपको पूरा नियंत्रण मिलता है। इसके लिए आपको बड़ी स्क्रीन (लैपटॉप या PC) पर अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा और X की सेटिंग्स में जाना होगा।
आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
– वेबसाइट पर जाने के बाद अपने अकाउंट की मदद ले लॉगिन करें।
– इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और आपको Privacy and Settings में जाना होगा।
– यहां Grok का चुनाव करने के बाद आपको Delete Conversation History विकल्प पर क्लिक करना होगा।
– अगली स्क्रीन पर Delete your interactions, inputs, and results पर क्लिक करते हुए आप पिछला डाटा हटा सकते हैं।
प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि केवल पब्लिक डाटा का इस्तेमाल ही AI के ट्रेनिंग प्रोसेस के लिए किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved