• img-fluid

    दूर रखे QR Code को भी झट से स्कैन कर लेगा आपका फोन, बड़ा फीचर लाने की तैयारी में गूगल

  • August 08, 2023

    डेस्क: UPI से पेमेंट करने का दौर है, और अब किसी पास जेब में कैश हो न हो, वह झट से फोन निकाल कर UPI पेमेंट कर देता है. लेकिन कई बार दुकान पर आपको ये समस्या तो ज़रूर आती होगी कि QR कोड दूर होने के कारण आपका फोन उसे स्कैन नहीं कर पा रहा है. ऐसे में दुकानदार qr कोड को पास लेकर आता है, जिसके बाद आप उसे स्कैन करते हैं. लेकिन इन सब झमेले में बहुत समय जाता है.

    लेकिन बहुत जल्द अब आपकी ये परेशानी भी दूर होने वाली है. दरअसल Google अपने यूज़र्स के लिए जल्द एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के तहत एंड्रॉयड फोन का कैमरा अपने आप दूर रखे क्यूआर कोड को पहचान लेगा और जूम इन करके स्कैन कर लेगा.

    कंपनी ने एक अपडेट में कहा कि Google कोड स्कैनर API आपके ऐप को कैमरे की परमिशन के रिक्वेस्ट के बिना कोड स्कैन करने के लिए एक आसान तरीका प्रदान करेगा. इसके लिए यूज़र्स की प्राइवेसी को पूरा ध्यान में रखा गया है.


    Google ने कहा, ‘16.1.0 वर्जन से बाद के अपडेट में आप ऑटो-जूम को एनेबल कर सकते हैं ताकि गूगल कोड स्कैनर ऑटोमैटिकली रूप से उन बारकोड को स्कैन कर सके जो कैमरे से बहुत दूर हैं.’

    बताया गया है कि जब यूज़र्स अपने डिवाइस को दूर मौजूद बारकोड की तरफ पॉइंट करते हैं, तो स्कैनर बुद्धिमानी से बारकोड का पता लगाएगा और ज़ूम इन करके स्कैन कर लेगा. इस फीचर के आने पर यूज़र का समय बचेगा और उसे मैनुअली ज़ूम एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा.

    अभी फीचर पर चल रहा है काम
    बता दें गूगल अभी इस फीचर पर काम कर रहा है, और फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फीचर को कंपनी सबसे पहले अपने फ्लैगशिप पिक्सल डिवाइस के लिए देगी, फिर उसके बाद इसके बाकी मॉडल के लिए पेश किया जा सकता है.

    Share:

    अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कहीं सोची समझी रणनीति तो नहीं, जाने क्‍या बोले विशेषज्ञ?

    Tue Aug 8 , 2023
    जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने एक सप्ताह में दो बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कही है। राजनीतिक विश्वलेषक गहलोत के बयान को सोची समझी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं। विश्लेषकों का तर्क है कि चुनाव से पहले गहलोत का इस तरह का बयान देना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved