• img-fluid

    अपने मकसद से भटक गई है एनसीबी : मलिक

    November 22, 2020

    मुंबई। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं राकांपा के नेता नवाब मलिक ने कहा कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब तक किसी भी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया है। एनसीबी सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ड्रग्स सेवन करने वालों को गिरफ्तार कर जेल में डाल रही है। जबकि ड्रग्स सेवन करने वालों को पुनर्वास केंद्र में डालना चाहिए, जिससे उनकी आदत सुधर सके। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी अपने मकसद से भटक गई है।

    मलिक ने काॅमेडियन भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद रविवार को पत्रकारों से कहा कि एनसीबी की कार्रवाई सिर्फ आईवाश है। एनसीबी जिस तरह फिल्म जगत के उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जो लोग ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। अगर फिल्म जगत के कुछ लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं तो इसका मतलब वे बीमार हैं। उनका इलाज करवाया जाना चाहिए। उन्हें पुनर्वास केंद्र में भेजना चाहिए।

    मलिक ने कहा कि एनसीबी का काम ड्रग्स कहां से आ रहा है, उसका उत्पादन कौन कर रहा है, उसका व्यापार कौन कर रहा है, कौन तस्करी कर रहा है, पता लगाए, उन लोगों को गिरफ्तार करे। लेकिन एनसीबी की अब तक की कार्रवाइ पर नजर डालें तो लगता है कि एनसीबी अपने मकसद से भटक गई है।

    उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती,उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, काॅमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया प्रमुख हैं। इसके अलावा एनसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गए छोटे स्तर के ड्रग्स पेडलर ही हैं। इनमें कोई बड़ा ड्रग्स डीलर अथवा तस्कर नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    डॉ. सतीश पूनियां ने अशोक गहलोत और राहुल गांधी पर साधा निशाना

    Sun Nov 22 , 2020
    जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यंग्यात्मक निशाना साधते हुए कहा कि देश-प्रदेश में ‘‘लव जिहाद’’ को लेकर बहस छिड़ी है, ‘‘क्यूं टैम खराब करौ हो’’ देखो… राजस्थान को सर्वांगीण विकास और ऊंचाईयों पर पहुंचा कर नयी खोज, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved