• img-fluid

    होंठ काले हैं तुम्हारे… पत्नी को करता था टॉर्चर, महिला ने किया सुसाइड

  • July 13, 2024

    डोंबिवली: महाराष्ट्र के डोंबिवली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि सास और पति ने एक महिला को इतना टॉर्चर किया कि उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

    घटना डोंबिवली के मानपाड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां गजानन वरदे ने 20 अप्रैल 2024 में अपनी बेटी जागृति की शादी जलगांव के सागर रामलाल बारी से कराई थी. शादी के दौरान ससुराल से सोने की चेन और अंगूठी मिलने के बाद भी जागृति की सास शोभा रामलाल खुश नहीं हुई और महिला को दहेज के लिए परेशान करने लगी.

    गजानन वरदे ने अपनी बेटी जागृति की शादी मुंबई के पुलिसकर्मी सागर रामलाल बारी से कराई थी. गजानन के मुताबिक, उसने शादी के दौरान उन्होंने 14 ग्राम की सोने की चेन, 6 ग्राम की सोने की अंगूठी बेटी के ससुरालवालों को दहेज में दी थी. इसी बीच, शादी के कुछ दिन बाद जब वह अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने उसके ससुराल पहुंचे, तो सास ने दहेज के साथ मुंबई में घर खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की.


    5 जुलाई को जागृति के पति सागर ने उसके भाई विशाल को फोन करके बताया कि उसकी बहन ने पंखे से फांसी लगा ली है. उसके बाद माता-पिता और कुछ रिश्तेदार उसके ससुराल पहुंचे. वहां जाकर देखा कि बेटी का शव घर में पड़ा था. इसके बादथाने में पति सागर बारी और सास शोभा बारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

    घरवालों के मुताबिक,जागृति ने अपनी मां से हुई आखिरी बातचीत के दौरान बताया था कि उसकी सास उसे उसके रंग-ढंग पर ताने कसते हुए कहती है कि तुम काली हो, तुम्हारे होंठ काले हैं और तुम्हारे मुंह से बदबू भी आती है. तुम मेरे बेटे को भी पसंद नहीं हो या तो अपने मायके से 10 लाख रुपये लाओ या यहां से चली जाओ.

    मृतक की बहन ने उसके फोन का पासवर्ड खोला, तो उन्हें उसमें से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपनी सास और पति को जिम्मेदार ठहराया है. उस सुसाइड नोट के आधार पर मानपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

    Share:

    RSS ने भी आपातकाल का समर्थन किया था, संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला

    Sat Jul 13 , 2024
    मुंबई: केंद्र सरकार ने आपातकाल की बरसी पर हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का फैसला किया, जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने इस फैसले की कड़ी निंदा है. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी केंद्र सरकार पर बड़ा हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved