img-fluid

महंगा iPhone होगा आपका! मिल रहा पूरे 46,700 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

March 30, 2022


मुंबई। आप भी अगर Apple iPhone लवर हैं और आईफोन 13 खरीदना चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के चलते बंपर डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं तो मौका आ गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 5 हजार रुपये और बैंक डील्स की पेशकश कर रहे हैं।

वहीं, iPhone 13 के सेल प्राइस को और भी कम करने में मदद कर सकता है। आईफोन 13 में तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहक Red, Starlight, Midnight Black, Blue, Green और Pink में मौजूद है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आईफोन को Amazon, Flipkart और Apple India की वेबसाइट्स से कैसे खरीद सकते हैं।

iPhone 13 Price in India: Apple India साइट पर
ऐपल की आधिकारिक साइट पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है, अगर आप ऑप्शन चुनते हैं तो कंपनी 9000 रुपये से 46,700 रुपये तक की छूट दे रही है लेकिन मॉडल आईफोन 8 या इससे ऊपर का होना चाहिए। एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।

साइट पर iPhone 13 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, iPhone 13 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और iPhone 13 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। वहीं ग्राहक 8,227 रुपये प्रति माह पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी लाभ ले सकते हैं।


Amazon पर iPhone 13 Offers
आईफोन 13 मॉडल को कंपनी 5 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 128 जीबी वेरिएंट को 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 84,900 रुपये है और 512GB वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 1,04,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

अमेजन पर 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। कुल मिलाकर देखें तो 5 हजार के अलावा अगर आपको 14,900 रुपये की पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो इन फोन पर आपको 19,900 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

iPhone 13 Specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 6.10 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है।
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ओएस की बात की जाए करें तो फोन iOS 15 पर काम करता है।
  • कैमरा: रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Share:

रवि शास्त्री का बड़ा दावा, मैं IPL में होता तो मुझे आराम से 15 करोड़ रुपये मिलते

Wed Mar 30 , 2022
मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 1983 विश्व कप (World Cup) विेजेता टीम के सदस्य रहे। 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं। बाएं हाथ के स्पिनर और दाएं हाथ के बल्लेबाज को चैंपियन ऑफ चैंपियंस कहा जाता था। 1985 में भारत ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved