img-fluid

तुम्हारा रंग काला है, पति और बच्ची को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ रही पत्‍नी

July 10, 2024

गवालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में जनसुनवाई (Public Hearing) के दौरान एक अजीबोगरीब मामला (strange case) सामने आया। एक पत्नी ने अपने पति को महज उसके काले रंग के लिए छोड़ दिया। इतना ही नहीं महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची को भी अपने ससुराल छोड़कर मायके चली गई, जबकि पति का आरोप है कि महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। अब पति ने पुलिस से आकर इसकी शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर की एसपी कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी। इसी दौरान विशाल मोगिया अपने परिवार के साथ जनसुनवाई में पहुंचा। जहां महिला थाना डीएसपी किरण से उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सभी घरवालों को प्रताड़ित करती रहती है। शादी को एक साल से अधिक हो चुका है और डेढ़ माह पहले एक बेटी को भी जन्म दिया है।

अभी उनकी पत्नी 10 दिन पहले अपनी डेढ़ माह की बच्ची को ससुराल में छोड़कर कहीं चली गई। पति और उसके परिवार का कहना है कि महिला घर में आकर सामान्य रूप से रहे और उन्हें कुछ नहीं चाहिए। यदि वह उनके साथ नहीं रहना चाहती है तो वह संबंध विच्छेद कर अलग रह सकती है।

बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है पत्नी
विशाल ने बताया कि पत्नी अपने मायके के दम पर उनके घर में क्लेश भी करती रहती है। हर समय मरने की धमकी देती है। इतना ही नहीं कई बार उसने रेल की पटरी पर कटने का प्रयास भी किया है। जिसकी वजह से एक बार उसके पिता ने अपनी बहू को बचाने का प्रयास किया तो उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें वह हाथ पैर भी तुड़वा चुके हैं। इतना ही नहीं पति का कहना है कि उनकी पत्नी किसी और आदमी के चक्कर में अपनी डेढ़ माह की बच्ची को भी छोड़ कर चली गई है। जिसकी वजह से उसकी बच्ची भी मातृत्व के लिए तड़प रही है।



बेटे के रंग काला तो बहू ने छोड़ा
जनसुनवाई में मोगिया परिवार में विशाल की मां का कहना है कि हमने बहू को रखने का काफी प्रयास किया। हर बार वह क्लेश करके चली जाती है। इसके अलावा मुख्य वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बहू का कहना है कि लड़के का रंग काला है। इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती। इसी वजह से वह घर छोड़कर भी कई बार जा चुकी है। अपने माता-पिता के कहने पर हर समय घर में क्लेश करती रहती है। इतना ही नहीं विशाल की मां का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह एसपी कार्यालय में ही आत्मदाह कर लेंगे।

दोनों की काउंसलिंग की जाएगी
डीएसपी किरण का कहना है कि परिवार का आवेदन महिला थाने में भी लगा हुआ है, जहां जल्दी ही दोनों को बुलाकर काउंसलिंग करवाई जाएगी। इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।

Share:

संभाल कर रखते रहे बाप-दादा की कलम, आज 1 करोड़ रुपये से अधिक है कीमत

Wed Jul 10 , 2024
गया: आपने कई बार देखा सुना होगा कि लोगों को पुरानी चीजें इकट्ठा करने का शौक होता है. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पुराने पेन रखने का शौक है. बिहार के गया के रहने वाले मो जावेद युसुफ को पेन इकट्ठा करने का शौक है. यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved