महेश्वर: ‘इलाका तुम्हारा धमाका हमारा’, यह डायलॉग तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन महेश्वर की एक खबर वायरल हुई जहां एक बारात पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और दूल्हे को घायल कर दिया मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि पूरा मामला अंतरजातीय विवाह को लेकर है.
शादी की बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बारात पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस वारदात में दूल्हे समेत कई लोग घायल हो गए. यह चौंकाने वाली घटना गुजर मोहना गांव के पास तब हुई जब बारात की पांच वैन में करीब 40 बाराती सवार थे और वे चोली गांव से दुल्हन के गांव सजनी जा रहे थे.
चोली निवासी विकास ठाकुर ने बताया कि हम चोली से 40 बाराती निकले थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. दूल्हा बलराम यादव भी हमारे साथ था. जैसे ही हम सजनी गांव के पास पहुंचे, करीब 35-40 नकाबपोश लोगों ने हमारी गाड़ियों पर हमला कर दिया. उन्होंने अपने चेहरे पर पीले रंग का तौलिया लपेटा हुआ था, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल था.
हमलावरों ने मोटे डंडों, दरांतियों और अन्य हथियारों से लैस होकर दूल्हे बलराम यादव पर हमला किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई. मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होश में आने के बाद बलराम ने बताया कि बदमाशों ने मुझ पर पीछे से हमला किया और तब तक मुझे मारते रहे, जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया.
यहां तक की जुलूस में शामिल महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया. हमलावरों ने अंधाधुंध तरीके से हथियार चलाए, जिससे कई लोग घायल हो गए. हमलावरों ने महिलाओं से आभूषण भी लूट लिए और वाहनों को काफी नुकसान पहुंचाया. कार की विंडशील्ड और बॉडी भी तोड़फोड़ दी.
मंडलेश्वर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पीड़ितों को मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और फरियादियों को आगे की कार्रवाई के लिए महेश्वर पुलिस थाने को भेज दिया गया. अधिकारियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved