अगर आपके पास पैसा है और आप एक अच्छा और सुरक्षित निवेश लंबे समय तक करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना की खूबी यह है कि इसमें सरकारी गारंटी मिलती है। इस योजना के लिए ब्याज की दर और निवेश के दोगुने होने की अवधि सरकार द्वारा तिमाही आधार पर तय की जाती है। किसान विकास पत्र में परिपक्वता अवधि 124 महीने है। यानी इस योजना में अब ग्राहक का निवेश 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीनों में दोगुना हो जाएगा।
कौन कर सकता है इसमें निवेश?
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, जिसकी देखरेख का जिम्मा अभिभावक का होता है। यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी एचयूएफ या एनआरआई को छोडक़र ट्रस्ट के लिए भी लागू है। किसान विकास पत्र में 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपये और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं जिन्हें खरीदा जा सकता है।
इतनी ब्याज ( interest) मिलता है
किसान विकास पत्र के लिए वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। यहां आपका निवेश 124 महीने में दोगुना हो जाएगा। अगर आप एकमुश्त 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको परिपक्वता पर 2 लाख रुपए मिलेंगे। 124 महीने की इस स्कीम की परिपक्वता अवधि है। किसान विकास पत्र को जारी करने की तारीख के ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है। किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। साथ ही इसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जा सकता है। किसान विकास पत्र में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है। किसान विकास पत्र को पासबुक के आकार में जारी किया जाता है।
सिर्फ इन डाक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत
इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है जिससे मनी लॉन्ड्रिंग का खतरा है। यही वजह है कि सरकार ने 50,000 रुपए से ज्यादा के निवेश पर पेन कार्ड अनिवार्य कर दिया था। अगर 10 लाख या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो इनकम प्रुफ भी जमा करना होगा, जैसे आईटीआर, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट। इसके अलावा पहचान पत्र के तौर पर आधार भी देना होता है।
इस तरह ले सकते है सर्टिफिकेट (Certificate)
– सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट : इस तरह का सर्टिफिकेट खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए खरीदा जाता है।
– जॉइंट ए अकाउंट सर्टिफिकेट : इसे दो वयस्कों को संयुक्त रूप से जारी किया जाता है। दोनों होल्डर्स को भुगतान होता है, या जो जीवित हो।
– जॉइंट बी अकाउंट सर्टिफिकेट : इसे दो वयस्कों को संयुक्त रूप से जारी किया जाता है। दोनों में से किसी एक को भुगतान होता है या जो जीवित हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved