• img-fluid

    देश के इन 3 बड़े बैंकों में है आपका अकाउंट तो होगा फायदा, लागू होने वाली है यह बड़ी सर्व‍िस

  • March 07, 2022

    नई द‍िल्‍ली। अगर आप SBI, ICICI Bank या फिर HDFC Bank कर ग्राहक हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प‍िछले द‍िनों बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को लेकर बड़ी बात कही थी। व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से द‍िए गए सुझाव को लागू करने पर हर छोटे-बड़े बैंक के खाताधारक को होगा। फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर (finance minister) ने कस्‍टमर्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बैंक‍िंग स‍िस्‍टम (banking system) को ज्‍यादा आसान बनाने की बात कही थी।

    आपको बता दें सरकार की तरफ से लगातार बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्‍यादा आसान बनाने के ल‍िए बैंकों को कहा जा रहा है। व‍ित्‍त मंत्री (Finance Minister) ने कहा था सभी बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं (Customer facilities) पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे लोन लेने वालों के लिये प्रोसेस को ज्‍यादा आसान किया जा सकेगा। व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था क‍ि बैंकों को लोन देने के न‍ियमों में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। लेक‍िन स‍िस्‍टम को आसान बनाने की जरूरत है। उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच प‍िछले द‍िनों हुई बैठक में एक स्टार्टअप फाउंडर (startup founder) की तरफ से ब‍िना क‍िसी परेशानी के लोन देने का सुझाव दिया गया था।

    इसका सबसे ज्‍यादा फायदा बड़े बैंकों SBI, HDFC और ICICI के ग्राहकों को होगा। अध‍िकतर ग्राहक इन बैंकों से ही ज्‍यादा कर्ज लेते हैं. व‍ित्‍त मंत्री ने बैंक समुदाय के लिये कुछ सुझाव भी दिये और उनके रुख को लेकर भी बात की। वित्त मंत्री ने कहा, ‘बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है।

    Share:

    मां के गर्भ से मृत पैदा हुई बच्ची, चलती एम्बुलेंस में ऐसे बचाई जान

    Mon Mar 7 , 2022
    रायपुर। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक (Magarlod Block of Dhamtari District) के सुदूर जंगलों के बीच बसे केकरा खोली गांव में रहने वाली गर्भवती (Pregnant) कुलेश्वरी को प्रसव पीड़ा हुई। घरवालों ने गांव की मितानिन को बुलाया और डिलीवरी करवाई, जिसमें एक लड़की का जन्म हुआ। लेकिन नवजात की न सांसें चल रही थीं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved