नई दिल्ली. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोगों की निर्भरता के साथ साइबर चोरी के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. जहां सोशल मीडिया काफी कुछ सरल बना रहा है वहीं ये साइबर चोरी यूजर की इमेज, उसके पैसे यहां तक कि उसकी जान को भी खतरे में डाल रही है. आज कल वॉट्सएप पर साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है. ऐसा ही एक साइबर घोटाला, वेरीफिकेशन कोड स्कैम के नाम से लोगों के वॉट्सएप अकाउंट को हैक कर रहा है. आइए जानते हैं इससे कैसे बचा जा सकता है…
क्या है यह वेरीफिकेशन कोड स्कैम
आज कल यह साइबर घोटाला काफी लोगों का नुकसान कर रहा है. इस स्कैम के झांसे में आकर कई लोग अपने वॉट्सएप अकाउंट्स हैकर्स को दे बैठते हैं. स्कैमर्स वॉट्सएप के वेरीफिकेशन कोड के जरिए लोगों के अकाउंट को तो हैक कर ही रहे हैं साथ ही, ऐसा करने के लिए वे यूजर के परिवारजनों और दोस्तों के नाम पर यूजर की आंखों में धूल झोंकते हैं.
कैसे किया जाता है यह स्कैम
आप किस तरह खुद को बचा सकते हैं
यदि आपको इस तरह का कोई भी मैसेज आए, उस पर कोई ध्यान न दें और उस नंबर को तुरंत रिपोर्ट या फिर ब्लॉक कर दें. इस तरह के किसी भी कोड को आप किसी के साथ भी शेयर न करें. आपको पता होना चाहिए कि वॉट्सएप कभी भी एक व्यक्ति का वेरीफिकेशन कोड उसके नंबर के अलावा किसी और नंबर पर नहीं भेजता. इसलिए इस तरह का मैसेज आपके अकाउंट को हैक करने की एक कोशिश है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved