इन्दौर। 19 जून को रसूखदारों के यशवंत क्लब चुनाव भी होना है। लिहाजा इस आखिरी हफ्ते अधिक हलचल रहेगी। चुनाव मैदान में पम्मी और टोनी पैनल आमने-सामने हैं, लिहाजा मुंहजुबानी हमले भी तेज हो गए। दारू पार्टियां तो अनवरत चल ही रही है, वहीं कल 12 लाख का बम्पर तम्बोला भी आयोजित किया गया, तो इसके जवाब में टोनी पैनल ने ब्रिलियंट में 800 यंगस्टर की पार्टी आयोजित की। चुनाव के चलते यशवंत क्लब में मिलने वाली दारू यानी शराब की कीमतें भी घट गई है।
यशवंत क्लब में शहर के रईसों और जाने-माने लोगों का सालभर ही जमावड़ा रहता है और जमकर शराबखोरी भी होती है। अभी चुनाव में भी चल रही पार्टियां शहरभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पम्मी छाबड़ा जो कि अध्यक्ष के अलावा अपनी पूरी पैनल लड़ा रहे हैं, उनकी पार्टियां क्लब के गार्डनों में ही आयोजित हो रही है, वहीं उनके सामने टोनी सचदेवा मैदान में हैं और उनकी भी पैनल चुनाव लड़ रही है। लिहाजा पार्टियों के लिए ब्रिलियंट कन्वेंशन को बुक किया गया है।
कल वहां यंगस्टर की पार्टी हुई, जिसमें सहसचिव का चुनाव लड़ रही सुरभि मनोचा चौधरी सहित अन्य उम्मीदवारों ने अपने चुनावी एजेंडे की जानकारी दी। दूसरी तरफ शनिवार को आयोजित बम्पर तम्बोला बारिश के कारण स्थगित हो गया था, उसे कल आयोजित किया गया। इसे भी चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है। 12 लाख रुपए का यह बम्पर तम्बोला अध्यक्ष पम्मी छाबड़ा ने आयोजित करवाया।
दूसरी तरफ उनके खिलाफ एक महिला ने भूखंड की धोखाधड़ी की शिकायत भी की, जिसके चलते उनकी ओर से यह आरोप लगाए गए कि चुनाव के चलते यह शिकायत करवाई गई और इसमें टोनी सचदेवा और सचिव उम्मीदवार संजय गोरानी पर आरोप लगाए। इन दोनों ने कड़े शब्दों में पम्मी छाबड़ा द्वारा लगाए आरोपों का खंडन किया और कहा कि हम ऐसे किसी दुष्प्रचार के पक्षधर नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved