img-fluid

छोटे भाई ने 20 रुपये के लिए ले ली बड़े भाई की जान, बाहर निकाल दी आंतें; थाने जाकर कहीं ये बात

December 26, 2023

अलवर: राजस्थान के अलवर इलाके के तिजारा में महज 20 रुपये के लिए एक छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. छोटे भाई ने बड़े भाई पर मटन काटने वाले बड़े चाकू से ताबड़तोड़ इतने वार किए कि उसकी आंतें बाहर निकल आई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस समय वह नशे में था. लेकिन नशा उतरने के बाद उसे अपने किए पर पछतावा हुआ तो उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया और बोला सॉरी ऐसा नहीं होना चाहिए था.

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात एक सप्ताह पहले हुई थी. हत्या के शिकार हुए युवक का नाम बुद्धन था. वह शाहबाद का रहने वाला था. उसके परिजनों ने बताया कि बुद्धन बीते 19 दिसंबर को घर पर मटन लेकर आया था. उसने घर आकर छोटे भाई जगदीश को उसे पकाने के लिए कहा. इस बात पर जगदीश नाराज हो गया और उसने बड़े भाई से बहस शुरू कर दी. उस समय जगदीश शराब के नशे में था.


बाद में उसने भाई से शराब के लिए 20 रुपये मांगे. इस पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया. बीच-बचाव करने के लिए उनकी मां आई लेकिन उसे धक्का मार दिया. आसपास के लोग भी आ पहुंचे लेकिन फिर भी झगड़ा शांत नहीं हुआ. आखिर में जगदीश घर के अंदर गया और मटन काटने वाला बड़ा चाकू लेकर आया. उसने बाहर आते ही बुद्धन के पेट में चाकू से तीन बार वार किए. चाकू बहुत बड़ा था. लिहाजा बुद्धन की आंतें बाहर आ गई. यह देखकर जगदीश वहां से भाग छूटा.

बाद में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद पुलिस पहले उसके गांव फिर अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. जगदीश फरार तो हो गया लेकिन बाद में उसे भाई की मौत का अफसोस हुआ. इस पर वह सोमवार को पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या के आरोपी जगदीश ने कहा उसे भाई की मौत पर अफसोस है.

जगदीश ने बताया की शराब के लिए 20 रुपये मांगने की बात को लेकर बड़े भाई बुद्धन से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान बुद्धन ने उसके सिर में डंडा मार दिया था. इस पर आवेश में आकर उसने भाई पर चाकू चला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी जगदीश ने कहा उसे अपने भाई की मौत पर बेहद अफसोस है. अगर ऐसा ना होता तो वह पुलिस के सामने सरेंडर क्यों करता? जगदीश के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया गया.

Share:

अगर मोदी भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें तो भी तिरुवनंतपुरम से मैं ही जीतूंगा : शशि थरूर

Tue Dec 26 , 2023
तिरुवनंतपुरम । कांग्रेस नेता (Congress Leader) शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि अगर मोदी भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें (Even if Modi Contests against Me) तो भी तिरुवनंतपुरम से मैं ही जीतूंगा (I will Win from Tiruvanantapuram) । शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि वह 2024 में तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चौथी बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved