img-fluid

सुबह युवा मतदाता निकले घरों से, कहा विकास के लिए डाला वोट

May 13, 2024

उज्जैन। आज भले ही मतदान के लिए आम मतदाताओं में खासा उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन पहली बार वोटर बने युवा मतदाताओं ने सुबह की ठंडक में वोट डाला तथा इसके बाद सेल्फी भी खिंचाई। कई केन्द्रों पर जींस टीशर्ट पहने लड़कियाँ कतार में लगी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वोट करने को लेकर यूँ तो हर वर्ग में जबर्दस्त उत्साह है, लेकिन मतदान का यह मौका उन मतदाताओं के लिए बेहद खास रहा, जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव का परिणाम इन युवा मतदाताओं पर ही निर्भर करेगा। यह ऐसे मतदाता है, जो पूरे चुनाव को प्रभावित करेंगे। कुछ मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद वापस लौटे रहे युवा मतदाताओं से अग्रिबाण ने पहली बार मतदान का अनुभव पूछा तो नए मतदाताओं ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह दी। पहली बार वोट करने बूथ क्रमांक 204 पहुँची कृतिका जैन ने बताया कि उन्होंने देश और उज्जैन के विकास को ध्यान में रखते हुए अपना वोट किया है। वह इस चुनाव में ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहती हैं, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चले। गरीबों की मदद करें। लड़कियों को शिक्षा दिलाए और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। इसी प्रकार मतदान करने जा रही कुनिका जैन ने बताया कि मुझे इस दिन का कई वर्षों से इंतजार था कि कब मुझे मताधिकार का मौका मिलेगा और मैं भी अन्य मतदाताओं की तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करूंगी। आज मैंने अपने वोट का प्रयोग किया हैं और मैं बहुत खुश हूँ। वहीं आदित्य शर्मा ने बताया कि पहली बार देखने को मिला हैं कि कैसे वोट डाला जाता है, वहीं इस बात की खुशी है कि मेरे एक वोट की भी चुनाव परिणाम में सहभागिता होगी।

Share:

Google और Apple यूजर्स को सरकार की वार्निंग, एक चूक से हैक हो जाएगा डिवाइस

Mon May 13 , 2024
नई दिल्ली: अगर आप गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं या फिर एपल यूजर (Apple User) हैं तो सावधान हो जाइए. भारत सरकार (India Goverment) की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (Cyber Security) इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने दोनों कंपनी के यूजर्स के लिए चेतावनी (Alert) जारी की है. गूगल क्रोम और Apple iTunes […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved