• img-fluid

    Varanasi के युवा वैज्ञानिक ने बनाया Smart Helmet, जानिए इसकी खासियत

  • February 01, 2021

    नई दिल्ली। क्या आपके कभी सपने में भी सोचा है कि हेलमेट (Helmet) से गोलियां दागी जा सकेंगी? कभी सोचा है कि हेलमेट दुश्मनों की घुसपैठ के नापाक मंसूबों को मिट्टी में मिला देगा? जी हां यह सब एक हेलमेट कर सकता है। अब भारतीय सैनिकों (Indian Soldiers) के हेलमेट से भी दुश्मन कांपते नजर आएंगे।

    जी हां, अब सीमा पर तैनात जवानों की रक्षा के लिए वाराणसी के एक युवा ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए कमाल की डिवाइस तैयार की है। ये डिवाइस न सिर्फ बॉर्डर पर दुश्मन सीमा में प्रवेश के पहले जवानों को अलर्ट करेगी बल्कि इसके साथ ही रिमोर्ट ट्रिगर के जरिए भारतीय जवान दुश्मनों पर इसकी मदद से गोलियों की बौछार भी कर सकेंगे। इस खास डिवाइस को तैयार करने वाले श्याम चौरसिया ने इसे।



    दरअसल, वाराणसी (Varanasi) के वैज्ञानिक श्याम चौरसिया (Shyam Chaurasia) ने एक बार फिर से अपने अविष्कार से सभी को हैरान कर दिया है। श्याम चौरसियां ने भारतीय जवानों की सुरक्षा के लिए एक खास तरह का हेलमेट तैयार किया है। इस हेलमेट की खासियत यह है कि घुसपैठिए के सीमा (Border) में दाखिल होते ही यह जवानों को अलर्ट कर देगा। इसके अलावा इस हेलमेट से दुश्मनों पर गोलियां भी दागी जा सकेंगी। इस हेलमेट को स्मार्ट डिफेंस हेलमेट (Smart Defence Helmet) नाम दिया गया है।

    इस स्मार्ट हेलमेट (Smart Helmet) की एक और खासियत जानकर तो आप दंग ही रह जाएंगे। यह स्मार्ट हेलमेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तस्वीर देखते ही वंदे मातरम भी बोलने लगेगा. यह स्मार्ट हेलमेट बिजली के अलावा सोलर पावर (Solar Power) से भी चलता है।

    हेलमेट (Helmet) को बनाने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि उन्हें यह स्मार्ट हेलमेट (Smart Helmet) बनाने में दो महीने लगे। उन्होंने आगे कहा कि कई बार घुसपैठियों देश की सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं. घुसपैठियों के बॉर्डर (Border) में घुसते ही यह हेलमेट सैनिकों को अलर्ट (Alert) कर देगा. साथ ही इस स्मार्ट हेलमेट में रिमोट ट्रिगर भी दिया गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर फायरिंग की जा सकती है। श्याम चौरसिया ने बताया कि उनका ये स्मार्ट हेलमेट सीमाओं पर तैनात जवानों को दूसरी सीमाओं प्रवेश से पहले ही ऑडियो मैसेज के जरिए अलर्ट कर देगा. जिससे हमारे जवान गलती से दूसरे देश की सीमा में न जा सकें।

    Share:

    Myanmar में सैन्य तख्तापलट, Ang Sang Su की Arrested, एक साल के लिए Emergency

    Mon Feb 1 , 2021
    नेपीडा। एक दशक पूर्व तक तक़रीबन 50 साल सैनिक शासन देखने वाले म्यांमार Myanmar में एकबार फिर सैन्य तख्तापलट हो गया है। देश की नेता आंग सांग सू की (Ang Sang Su) और राष्ट्रपति यू विन म्यिंट को गिरफ्तार कर देश को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। देश में एक साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved