उज्जैन। लंबे समय से कांग्रेस की युवा राजनीति में सक्रिय रवि भदौरिया को कमलनाथजी ने शहर कांग्रेस का नया अध्यक्ष बना दिया है और युवा चेहरे को शहर कांग्रेस की जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा आएगी, ऐसा माना जा रहा है। लंबे समय से कांग्रेस संगठन की गतिविधियाँ शहर में सुस्त पड़ी हुई थी। श्री भदौरिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खास समर्थक हैं। उल्लेखनीय है कि रवि भदौरिया लंबे समय से एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस में सक्रिय रहे तथा छात्र राजनीति में विद्यार्थी यूनियन से जुड़कर छात्रों की समस्याओं के लिए कार्य किया। रवि भदौरिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी के पिछले 30 वर्षों से समर्थक और कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहे। श्री भदौरिया के नाम की घोषणा होने से कांगे्रेस के नेताओं में आश्चर्य है लेकिन युवाओं में उत्साह है। माना जा रहा है कि गुटीय राजनीति में उलझी कांग्रेस को श्री भदौरिया नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved