नई दिल्ली (New Delhi) । रियान पराग (Riyan Parag), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), हर्षित राणा (Harshit Rana) और मयंक यादव (Mayank Yadav) जैसे युवा खिलाड़ियों (young players) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) में अब तक अपने खेल से खूब धमाल मचाया है। उनके इस दमदार खेल से यह कहा जाने लगा था कि इनमें से किसी ना किसी को तो जरूर टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि, अब इसके आसार बहुत ही कम नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन युवा खिलाड़ियों की मेहनत बेकार चली जाएगी क्योंकि टीम में फिलहाल इनके लिए स्लॉट बनता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं क्यों नहीं मिल पाएगा इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में जगह।
अभिषेक शर्मा बैटिंग में लाए हैं तूफान
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का भी आईपीएल के 17वें सीजन में बल्ला खूब गरज रहा है। अभिषेक सनराइजर्स के लिए 6 मैच में 211 रन बना चुके हैं। अभिषेक ने लगातार अपनी टीम के लिए तेज तर्रार पारी खेली। वह टीम इंडिया में पूरी तरह से फिट बैठ सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें मौका नहीं मिल पाएगा।
तूफानी रफ्तार से मयंक ने मचाई है खलबली
लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले मयंक यादव ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से सबको हैरान कर के रख दिया है। वह लगातार 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में तेज पिचों पर मयंक तबाही मचा सकते थे, लेकिन उम्मीद कम है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल पाएगी।
हर्षित राणा के रूप में केकेआर को मिला है स्टार
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है। हर्षित केकेआर के लिए 5 मैच में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हर्षित जिस वैरिएशन के साथ गेंदबाजी करते हैं। उससे टीम इंडिया को बहुत फायदा हो सकता था, लेकिन इसके बावजूद उनका टी20 विश्व कप में चुने जाने की संभावना काफी कम है।
बल्लेबाजी में आग बरसा रहे हैं रियान पराग
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग 17वें सीजन में बल्लेबाजी में आग बरसा रहे हैं। विराट कोहली के बाद वह रन बनाने के मामले में फिलहाल दूसरे स्थान पर है। रियान अपनी टीम के लिए 7 मैच में 318 रन बना चुके हैं। ऐसे में यह माना जा रहा था कि रियान को टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है।
वैभव अरोड़ भी किसी से नहीं कम
केकेआर की स्टार गेंदबाज वैभव अरोड़ भी अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं। किफायती गेंदबाजी के साथ उनकी लाइन और लेंथ भी सटीक रहती है। वैभव केकेआर के लिए 4 मैच में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved