img-fluid

युवा MP शांभवी ने दी ममता बनर्जी को नसीहत, बोलीं- बिहार की चिंता छोड़ बंगाल को संभालें

August 31, 2024

नई दिल्ली। बंगाल (Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के एक बयान पर सियासी घमासान मचा है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि अगर बंगाल जला तो बिहार, झारखंड, उड़ीसा और दिल्ली भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। इस सियासी हलचल में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपीआर (LJPR) की युवा संसद शांभवी चौधरी (Young MP Shambhavi Chaudhary) ने भी दखल दे दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी को बिहार की चिंता छोड़कर बंगाल के हालात पर ध्यान देकर संभालने की नसीहत दी है। बिहार जलने की बात पर उन्होंने बंगाल सीएम को कड़ा जवाब दिया।


शांभवी चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर बढ़ रहा है लेकिन टीएमसी शासित राज्य बंगाल में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां कुछ नहीं किया जा रहा और ममता दीदी को बिहार,यूपी, उड़ीसा दिल्ली की चिंता लगी है। शांभवी चौधरी ने स्पष्ट लहजा में कहा कि बंगाल सीएम से अपने राज्य का लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल रहा है और वह बिहार समेत इन राज्यों को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी कर रही हैं। उन्हें अपने राज्य की जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए।

इससे पहले बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ममता बनर्जी पर पलटवार किया था। दिलीप जायसवाल ने कहा था कि जब कश्मीर से धारा 370 हटाई गई उसे समय भी कुछ नेताओं द्वारा पूरा देश जल उठने की बात कही गई थी। ममता बनर्जी उन्हीं की भाषा बोल रही हैं। बिहार को कोई नहीं जला पाएगा। दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि तृणमूल के शासनकाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोलकाता में धरती के भगवान डॉक्टर के साथ जो हुआ उस पर पहले ममता बनर्जी को जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से कर दी।

दरअसल ममता बनर्जी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप मर्डर के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग बंगाल को अशांत करने के लिए आग लगवाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उन्होंने कहा कि अगर बंगाल जलेगा तो बिहार, यूपी, झारखंड उड़ीसा, दिल्ली, असम और नॉर्थ ईस्ट भी जलेंगे।

Share:

J&K: पाकिस्तीनी गोलीबारी की जद में 461 मतदान केंद्र, फिर भी यहां मतदाताओं में भारी उत्साह

Sat Aug 31 , 2024
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) (International Border (IB) तथा नियंत्रण रेखा (एलओसी) (Line of Control (LOC) से लगते आठ जिलों के 18 विधानसभा के 461 मतदान केंद्र (461 polling stations) पाकिस्तानी गोलाबारी की जद में हैं, लेकिन यहां लोकतंत्र का उत्सव चरम पर रहता है। वोट जमकर बरसते हैं। मतदाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved