• img-fluid

    रविवार को अलग-अलग धर्मों के युवक-युवतियों का होगा विवाह

  • December 07, 2023

    • सर्वधर्म सामूहिक विवाह का सजेगा मंडप, विजयवर्गीय और मेंदोला की मौजूदगी में होगी विदाई

    इंदौर। इस रविवार इंदौर में सभी धर्मों की बेटियों के विवाह के लिए मंडप सजने जा रहा है। करीब 75 बेटियों के हाथ इस मंडप के तले पीले होंगे। अलग-अलग धर्मों की बेटियों की शादी उनके रीति-रिवाज से की जाएगी और उन्हें उपहार में घर-गृहस्थी का सामान दिया जाएगा। उत्तम महाराज की मौजूदगी में होने वाले इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह में विधायक एवं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा विधायक रमेश मेंदोला उनके माता-पिता कन्यादान करेंगे और फिर उनकी विदाई होगी।
    खालसा स्टेडियम में हर साल बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह किया जाता है।


    यह विवाह पूरी तरह से संस्था सृजन के द्वारा नि:शुल्क किया जाता है। कोरोना काल को छोडक़र लगातार यह परंपरा जारी है। संस्था के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल और संयोजक गोविंद गोयल, महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि परसों खालसा स्टेडियम में यह विवाह कार्यक्रम होगा। इसमें अलग-अलग धर्मों के लोग शामिल होते हैं और जो जिस धर्म का होता है, उसी के हिसाब से उसके विवाह संस्कार पूरे किए जाते हैं। इस बार 75 युवतियों का विवाह किया जाएगा। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर उत्तमस्वामी मौजूद रहेंगे। शुरूआत 30 सुसज्जित रथों पर बारात से होगी और सभी दुल्हें बारात में शामिल होकर खालसा स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके साथ ही बारात में 2 बैंड, 4 डीजे गाडिय़ां और 50 ढोलक-ताशे पर बाराती नाचते हुए चलेंगे। बारात का रास्ते में बने मंचों से होगा। इसके बाद बारात खालसा स्टेडियम पहुंचेगी। हिन्दू रीति-रिवाज से गायत्री परिवार के आचार्य मीत कश्यप विवाह की रस्म पूरी करवाएंगे। इसके साथ ही कन्यादान की व्यवस्था की जवाबदारी नारी संगठनों की रहेगी। कार्यक्रम में भाजपा महासचिव और स्थानीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में विदाई दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्यि सिंधिया, नरेन्द्रसिंह तोमर, बलिराम पटेल, विधायक तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे आदि मौजूद रहेंगे। विदित हो कि 12 साल में अब तक संस्था द्वारा 933 बेटियों का विवाह करवाया जा चुका है। संस्था ने 1001 बेटियों के विवाह का लक्ष्य रखा है।

    Share:

    कितनी डिग्री पर चलाएं गीजर? बिजली बचाने के चक्कर में न करें ये गलती

    Thu Dec 7 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। सर्दी बढ़ने के साथ टंकी का पानी काफी ठंडा हो जाता है, जिससे नहाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में गीजर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है. हालांकि, बिजली की बढ़ती कीमतों के कारण लोग गीजर का टेंपरेचर कम कर देते हैं. उन्हें लगता है कि इससे बिजली की बचत होगी. लेकिन, यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved