img-fluid

हायर स्टडीज के लिए ब्रिटेन गया युवक, नदी में तैरती मिली लाश; पिछले महीने से था लापता

December 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । ब्रिटेन (Britain)में पिछले महीने लापता (missing)हुआ एक भारतीय छात्र यहां टेम्स नदी (river thames)में मृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि मीतकुमार पटेल (23) नाम का छात्र सितंबर में हायर स्टडीज (Higher Studies)के लिए ब्रिटेन (Britain)आया था। जहां वह 17 नवंबर से ही लापता बताया जा रहा था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को 21 नवंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी घाट क्षेत्र के निकट टेम्स नदी में उसका शव मिला।


पुलिस ने कहा, ”इस मामले को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।” मीतकुमार के एक रिश्तेदार पार्थ पटेल ने उनके परिवार की मदद के वास्ते धनराशि जुटाने के लिए एक ऑनलाइन अभियान ‘गो फंड मी’ शुरू किया है। धनराशि जुटाने के लिए एक अपील की गई है जिसमें कहा गया है, ”मीतकुमार पटेल 23 वर्षीय एक युवक थे जो 19 सितंबर 2023 को उच्च अध्ययन के लिए ब्रिटेन आये थे।”

किसान परिवार से था मितकुमार

इसमें कहा गया था, ”वह एक किसान परिवार से थे और गांव में रहा करते थे। वह 17 नवंबर 2023 से लापता थे। अब 21 नवंबर को पुलिस को उनका शव मिला है। यह हम सभी के लिए दुखद है। इसलिए, हमने उनके परिवार की मदद के लिए धन जुटाने और उनके शव को भारत भेजने का भी फैसला किया।”

जुटाया जा रहा है फंड

अपील में कहा गया है कि धनराशि भारत में मीतकुमार के परिवार को सुरक्षित रूप से हस्तांतरित की जाएगी। ‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ अखबार की खबर के अनुसार छात्र को शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय में डिग्री और अमेजन में अंशकालिक नौकरी शुरू करने के लिए 20 नवंबर को शेफील्ड जाना था। खबर के अनुसार वह सुबह की सैर पर गये थे और जब वह लंदन में स्थित अपने घर नहीं लौटे, तो उनके रिश्तेदारों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी।

Share:

मालदीव के नए राष्ट्रपति मुइज्जू से मिले PM मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Sat Dec 2 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Maldives’ newly elected President Mohammed Muizzu) के साथ शुक्रवार को एक सार्थक बैठक की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय मित्रता (Bilateral friendship in various fields) को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। भारत और मालदीव (India and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved