जालौर (Jalore) । राजस्थान (Rajasthan) के जालौर (Jalore) से 24 साल के युवक (young boy) के पेट से शेविंग ब्लेड (shaving blade) के 56 टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक ने सुसाइड (suicide) करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया था. क्योंकि वह अपनी नौकरी से काफी परेशान था. पीड़ित सांचौर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन कर उसके पेट से ब्लेड के टुकड़े निकाल लिए गए हैं. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
युवक को खून की उल्टी के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां एक्स-रे में उसके पेट में कई सारी शेविंग ब्लेड होने की जानकारी मिली. इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी एंडोस्कोपी की और बाद में आपरेशन से एक के बाद एक कुल 56 शेविंग ब्लेड के टुकड़े बाहर निकाले. 26 वर्षीय यशपाल राव बालाजी नगर में कमरा लेकर 4 साथियों के साथ रहता है.
तीन पैकेट ब्लेड के निगल गया था
रविवार को उसके साथी कहीं बाहर चले गए तो उसने मौका देखकर एक साथ तीन पैकेट ब्लेड निगल लिए. इसके कुछ समय बाद उसे खून की उल्टियां होने लगी और तबियत ज्यादा बिगड़ गई. फिर उसने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और उसे शहर के मनमोहन अस्पताल भर्ती करवाया. यहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया.
डॉक्टर नरसी राम देवासी ने पहले एक्सरे कराया और फिर सोनोग्राफी भी कराई. उसके पेट में बहुत सारे ब्लेड नजर आए. इसके बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई. सात डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद यशपाल के पेट से 56 ब्लेड निकाले.
7 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया
फिलहाल उसकी हालत ठीक है, डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. हालांकि शरीर अंदर से काफी डैमेज हुआ है. डॉक्टर्स का कहना है कि युवक के शरीर में हुए इंटरनल डैमेज के लिए उसे मेडिसिन दी जा रही है. सात डाक्टरों की टीम ने तकरीबन 3 घंटे आपरेशन कर कुल 56 ब्लेड से बाहर निकाले हैं. सांचौर के 24 वर्षीय युवक ने काम से परेशान होकर सुसाइड करने का ऐसा कदम उठाया.बताया जा रहा है कि वह नौकरी की वजह से डिप्रेशन में है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved