बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) पुलिस ने शुक्रवार को कोलकाता से बेंगलुरू (Kolkata To Bengaluru) जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान (Indigo Flight) के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में एक 20 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार किया है. इंडिगो की उड़ान के एक ही रूट पर इस तरह की यह दूसरी घटना दर्ज की गई है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह घटना 17 मार्च को 1.45 बजे उड़ान संख्या 6E, 716 में हुई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी असम का रहने वाला है, जिसकी पहचना सेहरी चौधरी के रूप में हुई है. सेहरी ने फ्लाइट के वॉशरूम में सिगरेट जलाई थी. यात्रियों ने जब सिगरेट के धुंए और उसकी गंध को महसूस किया, तो केबिन क्रू को इसकी सूचना दी. फ्लाइट लैंड होने के बाद फ्लाइट कैप्टन ने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद सेहरी को गिरफ्तार कर लिया गया और नागरिक उड्डयन अधिनियम 1982 की धारा 336 आईपीसी और 3 (1) (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले बेंगलुरु के एक मॉल में बतौर सेल्समैन काम करता था. वह अपनी नौकरी छोड़कर अपने होमटाउन वापस चला गया था. लेकिन वह नौकरी की तलाश में वापस बेंगलुरु आ रहा था.
ऐसी ही एक घटना 5 मार्च को हुई थी. इसी फ्लाइट में सवार एक महिला को शौचालय के अंदर धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फ्लाइट के सीनियर सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि इस तरह के कृत्य विमान को गंभीर जोखिम में डाल सकते हैं क्योंकि विमान में वातानुकूलित वातावरण होता है और इसके अंदर और बाहर तापमान का अंतर बहुत बड़ा होता है. विमान में जरा भी स्मोक होने पर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम एक्टिवटे हो जाता है, जिससे अलार्म बजने लगता है और यह यात्रियों में दहशत पैदा कर सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved