img-fluid

चोरी हुए फोन और बैग को वापस पाने जेम्स बॉन्ड बना युवक, गूगल मैप्स की मदद से पकड़ा चोर

February 07, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक शख्स ने अपने पिता के चोरी हुए फोन और बैग (phone and bag) को वापस पाने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया, जिसके बाद से लोग उसकी तुलना जेम्स बॉन्ड से कर रहे हैं. इस शख्स ने सामान को वापस हासिल करने के लिए गूगल मैप (google map) का लोकेशन-शेयरिंग फीचर (Location-sharing feature) इस्तेमाल किया. इस शख्स का नाम राज भगत पी है. ये घटना तब हुई, जब राज भगत के पिता नागरकोइल काचीगुडा एक्सप्रेस से नागरकोइल से त्रिची तक ट्रेन से जा रहे थे. उनकी इस यात्रा के दौरान, एक व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाया और उनका सामान चुरा लिया. वो फिर तिरुनेलवेली जंक्शन पर उतर गया. लेकिन राज भगत ने सामान की तलाश के लिए वो करना शुरू कर दिया, जिसे सोशल मीडिया पर लोग ‘जेम्स बॉन्ड मूवी’ बता रहे हैं.


वो कहते हैं, ‘जब मेरे पिता को इसका एहसास हुआ, तो उन्होंने ट्रेन में तलाश शुरू की और अपने दोस्त के फोन से मुझे सुबह 3:51 बजे फोन किया और बताया कि उनका फोन चोरी हो गया है. हमारे परिवार के लोगों के फोन पर लोकेशन शेयरिंग ऑन रहता है. इसका मतलब था कि मैं मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक कर सकता हूं. जब मैंने इसकी जांच की, तो मुझे पता चला कि मोबाइल तिरुनेलवेली में मेलापलायम के पास कहीं है. इसलिए मैंने अनुमान लगाया कि चोर दूसरी ट्रेन में नागरकोइल वापस लौट रहा होगा.’

बिना देरी किए राज भगत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस की मदद मांगी. वो चोर की रियल लोकेशन ट्रैक कर रहे थे. सभी लोग रेलवे स्टेशन पर आए और चोर की तलाश करने लगे. राज भगत ने कहा, ‘मैंने अपने दोस्त से कहा कि लोकेशन सही है और चोर बस हमसे कुछ ही कदम दूर है. वो अन्ना बस स्टैंड पर रुका. इसके 2-3 मिनट बाद ही गूगल मैप से मुझे 2 मीटर दूर की लोकेशन मिली. चोर मेरे पीछे ही खड़ा था. मैंने उसके पास बैग देखा. बस स्टैंड पर लोगों की मदद से हमने चोर को पकड़ लिया. इसके बाद हमने उससे फोन और बैग वापस ले लिया.’

Share:

Article 370 First track Out: Yami Gautam की फ़िल्म 'आर्टिकल 370' गाना 'दुआ'

Wed Feb 7 , 2024
मुंबई (Mumbai)। यामी गौतम (Yami Gautam) की आगामी फ़िल्म ‘आर्टिकल 370’ (article 370) का टीज़र के् बाद अब एक गाना ‘दुआ…’ रिलीज़ कर दिया गया। इससे फ़िल्म के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। यह एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फ़िल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसकी कहानी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved