• img-fluid

    दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा युवक, चोरल नदी में डूबने डूबा

  • July 05, 2021

    खरगोन। चिड़ियाभड़क चोरल नदी (Choral River) में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान इंदौर के 26 वर्षीय पटवारी शहजाद (Patwari Shahzad) पिता शेख हबीब खान के रूप में हुई है. शहजाद गूगल पर इस जगह को सर्च (Google Search) करके अपने 8 पटवारी दोस्तों के साथ घुमने आया था.
    यहां पहुंचने के बाद पहले सभी ने खाना खाया. फिर शहजाद तीन अन्य दोस्तों के साथ चोरल नदी में नहाने के लिए उतर गया था. वह गहरे पानी में चला गया. वह डूबने लगा, कछे देर तक पानी में डूब भी गया. तुरंत दूसरे दोस्तों ने मदद करके किसी तरह से उसे बाहर निकाला, तब तक वह बेहोश हो चुका था.



    दोस्तों ने 108 को कॉल किया. जहां से उसे बड़वाह के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शहजाद का पोस्टमार्टम (PM) सोमवार को होगा. बलवाडा थाना क्षेत्र के चिड़ियाभड़क चोरल नदी में यह हादसा हुआ है. चोरल नदी के बारे में यह भी कहा जाता है कि इस नदी में धीरे-धीरे से पानी आता है और एकदम से बढ़ जाता है. जिससे बीच नदी में नहाने वाले पानी के बहाव में बह जाते हैं.

    Share:

    SEBI ने तीन कंपनियों और तीन लोगों पर लगाया 32 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, यह है वजह

    Mon Jul 5 , 2021
    नई दिल्‍ली । सेबी ने आईएलएंडएफएस सेक्योरिटीज सर्विसेज लिमिटेड (ISSL), अलायड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (AFSPL) और तीन अन्य लोगों पर 32 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना, इन तीन कंपनियों की म्यूचुअल फंड इकाइयों के कथित धोखाधड़ी के साथ किए गए हस्तांतरण के सिलसिले में लगाया गया है। इसके अलावा पूंजी बाजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved