रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है, पहले तो युवक युवती को शादी करने की बात कह हवस का शिकार बनाता रहा लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुुई है। शहर के अमहिया थाना अंतर्गत एक होटल में ताजा मामला प्रकाश में आया है। यहां अध्ययनरत युवती के साथ बीते कई वर्ष से लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध आरोपी युवक द्वारा बनाया जा रहा था और जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए शादी से इंकार कर दिया।
इसके बाद पीडि़ता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है। पीडि़ता ग्रामीण क्षेत्र से आकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के जवा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती शहर के कॉलेज में पढ़ाई कर रही है जो विश्वविद्यालय क्षेत्र में रहती है। जबकि आरोपी युवक जवा थाना क्षेत्र के नगवां गांव का बताया जा रहा है। बताते हैं कि विद्याकांत सोनी नामक युवक युवती को शादी का झांसा देकर बीते मार्च 2021 से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। इस अनैतिक कार्य के लिए वह शहर के अमहिया थाना अंतर्गत संचालित एमएन गैलेक्सी होटल का सहारा ले रहा था।
बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व युवती ने युवक से शादी का प्रस्ताव रखा तो वह आग बबूला हो गया। शादी से साफ इंकार कर दिया। लेकिन युवती नहीं मानी तो आरोपी के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। पीडि़ता के सामने जब कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने अमहिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। तत्पश्चात पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है जिससे पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved