• img-fluid

    ट्रेडमिल में करंट लगने से युवक की गई जान, जिम मालिक गिरफ्तार

  • July 21, 2023

    नई दिल्ली (New Dehli) । राजधानी दिल्ली (dehli) के रोहिणी इलाके में जिम (gym) में करंट (Current) लगने से 24 साल के युवक (Young) की मौत (Death) हो गई। पुलिस (Police) ने जिम के मालिक (Owner) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस हादसे को टाला जा सकता है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि युवक को ट्रेडमिल से करंट लगा था। मृतक का नाम सक्षम प्रुथी था और वो गुड़गांव स्थित एक फर्म में काम करते थे। सक्षम रोहिणी सेक्टर-19 में परिवार के साथ रहते थे। इस हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानिए।


    1. आराम करने के लिए बैठा था, फिर चली गई जान
    सक्षम ने कुछ महीने पहले ही जिम ज्वॉइन किया था। वो कुछ वजन उठाने के बाद थोड़ा आराम करने के लिए जमीन पर बैठा। इसी दौरान उसका हाथ ट्रेडमिल से छू गया। वो ट्रेडमिल के करंट की चपेट में आ गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रेडमिल का साइड बार पैनल प्लास्टिक से नहीं बल्कि मेटल का बना था, इसी से करंट सक्षम को लगा।
    2. जिम के साथी ही लेकर पहुंचे अस्पताल
    रोहिणी के डीसीपी गुरइकबाल सिद्धू ने बताया कि मंगलवार को बीएसए हॉस्पिटल से फोन आया कि एक शख्स को लाया गया है, जिसे मृत घोषित कर दिया गया है। जब पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची तो पता चला कि सक्षम को रोहिणी सेक्टर 15 में एक जिमप्लेक्स जिम में एक्सरसाइज करते वक्त करंट लग गया था। सक्षम को जिम के लोग ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
    3. पोस्टमार्टम से हुई करंट से मौत की पुष्टि
    इसके बाद सक्षम के परिजनों को सूचित किया गया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से करंट से मौत की पुष्टि हुई। पूछताछ के दौरान घटना के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया कि वो भी जिम जाता है। ये घटना शाम करीब सवा सात बजे हुई। उसने बताया कि सक्षम ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच बैठा था। वो जैसे ही वहां बैठा अगले ही पल जमीन पर गिर गया। जब वो सक्षम के पास गया और उसे छुआ को उसे भी करंट का झटका लगा। उसने दूसरों की मदद से सक्षम को ट्रेडमिल से दूर किया। उसे होश में लाने की कोशिश की, जब सक्षम होश में नहीं आया तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
    4. जिम मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीम जिम पहुंची। एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने मशीनरी के संबंध में लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्द कर लिया है। जिम के मालिक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य से पूछताछ की जा रही है। हम घटना की बारिकी से जांच करने के लिए जिम के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक कर रहे हैं।’
    5. सीसीटीवी ने दिखा-कैसे लगा करंट
    पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिम के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सक्षम कुछ वजन उठाकर जमीन पर बैठता है। फिर वो अपनी पीठ को ट्रेडमिल से टिका कर आराम करता है। जैसे ही उसका हाथ मशीन से टच होता है उसे बिजली का झटका लगता है और वो गिर जाता है। फुटेज में ये भी दिख रहा है कि जिम में दूसरा शख्स उसे बचाने के लिए दौड़ता हुआ आता है लेकिन उसे भी करंट लगता है और फिर एक तीसरे शख्स को भी बिजली का झटका लगता है।
    6. परिजनों को बताई हार्ट अटैक आने की बात
    इस बीच सक्षम के परिजनों ने जिम संचालकों पर घटना को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शुरुआत में उन्हें बताया गया था कि सक्षम की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। सक्षम के पिता महेश कुमार ने कहा, ‘मेरा बेटा सक्षम एक मल्टीनेशन कंपनी में इंजीनियर था। मुझे मंगलवार शाम को जिम से फोन आया कि वह बेहोश हो गया है। जिम में मौजूद अन्य दो लोगों ने कहा कि उसे करंट लग गया होगा। जब पुलिस ने जांच की, तो सीसीटीवी कैमरे में पता चला कि मशीन में तेज करंट होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। हम चाहते हैं कि मालिक को कड़ी से कड़ी सजा मिले।”
    7. जिम मालिक को पहले भी दी गई थी खराब मशीन की खबर
    इसके अलावा परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि इस घटना को टाला जा सकता था अगर जिम मालिक ने लोगों की शिकायतों पर ध्यान दिया होता। सक्षम के चचेरे भाई मुकुल ने आरोप लगाया कि जिम आने वाले लोगों ने मैनेजमेंट को कुछ मशीनों के खराब होने की सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    8. जिसने बचाने की कोशिश की उसे भी लगा झटका
    मुकुल ने कहा, ‘सक्षम के पिता को पहले बताया गया कि वो हार्ट अटैक की वजह से बेहोश हो गया है। शुरुआत में जिम में लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत के मामलों को देखते हुए, हमने इस पर विश्वास किया। बाद में कुछ लोग जो जिम में थे और उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे उन लोगों ने हमें बताया कि जब उन्होंने उसे छुआ था तो उन्हें बिजली का झटका भी लगा था। हमें नहीं पता कि उसे सीपीआर दिया गया था या उसे बचाने के लिए वहां कोई था भी या नहीं।’
    9. फिट रहने के लिए जिम करता था सक्षम
    सक्षम ने बी.टेक की बढ़ाई करने के बाद हाल ही में जॉब करना शुरू किया था। उसके परिजनों ने बताया कि सक्षम की हाइट 6 फीट 3 इंच थी। उसे जिम में बॉडी बनाना ही नहीं बल्कि फिट रहना पसंद था। वो पिछले दो-तीन महीने से जिम जा रहा था।
    10. ‘फिर से न चालू हो जिम’
    सक्षम के पिता को घटना के बारे में मंगलवार शाम को पता चला जब उन्हें अपने बेटे के फोन से एक कॉल आया। ये इमरजेंसी कॉल था। उन्हें बताया गया कि सक्षम को एक निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं उनके भाई मुकुल ने कहा कि लोग फिट रहने और लंबे समय तक जीने के लिए जिम जाते हैं, लेकिन इस मामले में जिम की खामियों ने उनकी जिंदगी कम कर दी। हमें नहीं पता कि जिम में अर्थिंग ठीक से की गई थी या नहीं, या मीटर लोड ले सकता था या नहीं, या मशीनों का रखरखाव ठीक से किया गया था या नहीं। जिम को फिर से शुरू करने की परमिशन नहीं मिलनी चाहिए।

    जिम में किन बातों का ध्यान जरूरी (DOS And DON,TS)

    1. जिम में बिजली से चलने वाले उपकरणों को प्लास्टिक या रबर से कुचालक कवर से ढका होना चाहिए।

    2. पुराने मशीनरों को रिपेयर और जरूरत पड़ने पर रिप्सेल करते रहें।

    3. बिजली के खुले स्विच बोर्ड नहीं होने चाहिए।

    4.बिजली के खतरे वाली जगह पर जूते और ग्लव्स पहनें।

    5. जिम स्टाफ से सेफ्टी वाले उपकरणों के बारे में जानकारी लें।

    6. किसी भी इमरजेंसी में मेडिकल हेल्प तुरंत उपलब्ध होनी चाहिए।

    Share:

    ग्‍वालियर में प्रियंका गांधी का देसी अंदाज, बोलीं- भैया और बहनन को राम-राम

    Fri Jul 21 , 2023
    ग्वालियर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भाषण की शुरुआत ‘बहुत इंतजार कराया आपको..’ से की. इसके बाद उन्होंने सभी नेताओं के नाम लेकर अभिवादन किया. उन्होंने जनता को राम-राम किया. बुंदेलखंड भाषा में संबोधित किया. प्रियंका ने कहा कि दादी इंदिरा गांधी ने रानी लक्ष्मीबाई और महिलाओं की बहादुरी की कहानियां सुनाती थीं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved