img-fluid

MP के विदिशा में ट्रैक्टर चढ़ाकर युवक की हत्या

March 21, 2024

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha of Madhya Pradesh) में मामूली विवाद पर ट्रैक्टर चाढ़ाकर युवक की हत्या (Young man killed by running over tractor) करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मामले में ग्यारसपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्यारसपुर अस्पताल पहुंचा कर मामले को जांच में लिया गया है.

मामला ग्राम पंचायत बरखेड़ा के ग्राम खेरुआ पडरात का है. घटना की जानकारी लगते ही ग्यारसपुर थाना प्रभारी सीमा राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि मृतक बावलिया गांव का रहने वाला है. मृतक की शिनाख्त संदीप पिता थान सिंह लोधी के रूप में हुई हैं.

ग्रामीण ने बताया कि मृतक संदीप लोधी के खेत में कुआं खुद रहा था. कुएं की मिट्टी पास के खेत में चली गई. खेत मालिक लक्ष्मी लोधी इस बात पर विवाद करने लगा. उस समय तो आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया. रात को संदीप कुएं का पानी देखने गया. इस दौरान एक बार फिर विवाद हुआ और आरोपी बाप बेटे ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

रात को जब खेत में संदीप कुआ देखने पहुंचा तो लक्ष्मी और उसका लड़का हेमेंद्र खेत में ट्रैक्टर से प्लाऊ कर रहे थे. दुबारा से लक्ष्मी और संदीप की कहा सुनी हुई. विवाद बढ़ने पर आरोपी बाप बेटे ने ट्रैक्टर संदीप के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया था. ट्रैक्टर से दबने से एक की मौत हो गई है. पुलिस की टीम और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Share:

ईडी अफसरों को रांची पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस पर लगाई रोक लगा दी झारखंड हाईकोर्ट ने

Thu Mar 21 , 2024
रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court ) ने रांची पुलिस की ओर से (By Ranchi Police) ईडी के अफसरों को (To ED Officers) एससी-एसटी एक्ट के तहत (Under SC-ST Act) भेजे गए नोटिस पर (On the Notice Sent) रोक लगा दी (Put A Stay) । ईडी के अफसरों के खिलाफ हेमंत सोरेन ने बीते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved