इंदौर। महावर नगर क्षेत्र में कल रात 2 लोगों ने पानी-पताशे का ठेला लगाने वाले युवक की हत्या कर दी और बाद में पत्थर से सिर कुचल डाला। बताया जा रहा है कि बदमाश सडक़ पर मारपीट कर रहे थे। जब वहां से गुजर रहे पानी-पताशे के ठेले वाले ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
अन्नपूर्णा थाना प्रभारी सतीशचंद्र द्विवेदी के मुताबिक घटना रात 11 बजे की है। महावर नगर चौराहे के पास कुल लोग वहीं के हरिनारायण मुगेलवाल के साथ मारपीट कर रहे थे। इस बीच वहां से गुजर रहे प्रहलाद पिता पन्नालाल (45) निवासी महावर नगर ने रुककर देखा कि उसके परिचित हरिनारायण को कुछ लोग मार रहे हैं। जब उसने बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपी गौतम पिता राजकुमार एकलोतिया निवासी महावर नगर तथा अजय सुधार हटकर निवासी घनश्यामदास नगर पानी-पताशे वाले पर टुट पड़े और उसके साथ जमकर मारपीट की। जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो बदमाशों ने एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर दे मारा, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते आ रहे थे। जब उन्होंने हरिनारायण को कट मारी तो विवाद हो गया। उक्त आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए अड़ीबाजी भी करते रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved