• img-fluid

    प्रेम प्रसंग में युवक का अपहरण कर युवती के भाइयों ने जमकर पीटा, केस दर्ज

  • July 21, 2022

    इंदौर। बहन के प्रेम प्रसंग (love affair) से नाराज भाइयों ने उसके प्रेमी का अपहरण (kidnapped) कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट (Beating) करते हुए जान से मारने की धमकी (threat) दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। किशनगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम सोनवाय में 27 जून का है। ग्राम डिठौरा (सतना) में रहने वाले कुलदीप दहिया ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि ग्राम रामनई (सतना) में रहने वाली एक युवती से उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उक्त प्रेम प्रसंग की बात जब युवती के भाइयों रावेंद्रसिंह, पुष्पेंद्र और कैलाश पटेल को पता चली, तभी से वह उसे धमका रहा थे।


    घटना वाले दिन तीनों आरोपियों ने बातचीत करने के बहाने उसे अपनी कार में बैठाया और ग्राम सोनवाय में एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई की और धमकाया कि आगे से उनकी बहन के आसपास भी दिखाई दिया तो उसे जान से खत्म कर देंगे। आरोपियों के डर से कुलदीप ने पुलिस को उक्त घटना देरी से बताई, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें तलाशना शुरू किया है।

    Share:

    ससुर की छेड़छाड़ से परेशान बहू ने कस लिया था फंदा, अपराध दर्ज

    Thu Jul 21 , 2022
      इंदौर। बेटी समान बहू (daughter-in-law) के साथ ससुर (father-in-law) छेड़छाड़ (Molestation) करता था। परेशान होकर पीडि़ता (victim) ने घर पर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस (Police) ने जांच के बाद उसके ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिमरोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला विगत 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी

    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved