इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जाली वाले कुएं में युवक कूदा, पुलिस की टीम ने बचाया

इंदौर (Indore)। कल शाम को एक युवक जाली वाले कुएं में कूद गया। उसे पुलिस की टीम ने बमुश्किल बचाया। उससे पूछताछ की जा रही है। कनाडिय़ा टीआई केपी यादव ने बताया कि कनाडिय़ा रोड स्थित सांईबाबा मंदिर परिसर में जाली लगा कुआं है। कल युवक जाली हटाकर कुएं में कूद गया। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएस की टीम को बुलाया गया।


इस दौरान युवक कुएं में मौजूद मोटर के पाइप को पकड़े हुआ था। उसे करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। युवक की पहचान शेख सलीम पिता शेख मोहम्मद के रूप में हुई है। वह मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है। इंदौर में रहकर सरिए बांधने का काम करता है। वह किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था। उससे पूछताछ की जा रही है कि कुएं में क्यों कूदा।

Share:

Next Post

रामगढ़ (मध्यप्रदेश) की शोले, ठाकुर के कटे हाथ... जय-वीरू करें उत्पात... गब्बर और बर्बर होगा... नई शोले का सस्पेंस बदला-सा होगा...

Mon Nov 6 , 2023
अभी तक तो दिग्गी-नाथ खुद को जय-वीरू कह रहे थे, अब तोमर ने भी उनकी और शिवराज की जोड़ी को जय-वीरू बता डाला… अब आलम यह है कि इधर भी जय-वीरू, उधर भी जय-वीरू… बीच में फंसी मौसी….बसंती, यानी सत्ता का रिश्ता पक्का करने आए एक नहीं, बल्कि दो-दो जय-वीरू मौसी को समझा रहे हैं… […]