भोपाल। राजधानी में एक इंजीनियर पिता और शिक्षिका मां के इकलौते बेटे ने फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक निजी कंपनी में जॉब करता और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम पर था। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि लगातार घर से काम तथा अन्य कारणों से वह अवसाद में चल रहा था। वहीं बेटे की मौत के बाद से माता-पिता बदहवास हैं, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं बरकतउल्ला विवि और हमीदिया अस्पताल में मिली अलग-अलग लाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार कृष्णमूर्ति सोनी पिता प्रियदर्शन सोनी (21) वर्धमान ग्रीन सिटी कॉलोनी में माता-पिता और बहन के साथ रहता था। कृष्णमूर्ति सोनी के पिता बिजली कंपनी में जूनियर इंजीनियर हैं और माता सरकारी शिक्षिका हैं। कृष्णमूर्ति हैदराबाद स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और कोरोना संक्रमण के चलते कई महीने से घर पर रहकर ही वर्क फ्र ॉम होम कर रहा था। कल सुबह ग्यारह बजे वह अपने कमरे में लेपटॉप पर वर्क फ ्रॉम होम करने गया था। एक डेढ़ घंटे बाद बहन ने देखा तो वह फ ांसी पर लटका हुआ था। परिजनों ने उसे तुरंत फं दे से उताकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। विवेचना अधिकारी संतोष सेन ने बताया कि बेटे की मौत के बाद उसके माता-पिता बेसुध हो गए थे, अस्पताल में हैं इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। मृतक का मोबाइल लॉक है, इसलिए उसे जांच के लिए साइबर सेल को भेजा जा रहा है। मृतक हैदराबाद की जिस कंपनी में कार्य करता था, उस कंपनी के अधिकारियों से भी बात कर पता लगाया जाएगा कि किस कारण युवक ने खुदकुशी की है। वहीं हमीदिया अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरे में अधेड़ महिला मृत मिली है, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved