• img-fluid

    किराना का सामान लेने जा रहे युवक की हादसे में मौत

  • December 20, 2023

    सिमरोल और चंदननगर क्षेत्र में भी सडक़ हादसे…युवती सहित एक अन्य की मौत

    इन्दौर। साथियों के साथ बाइक (Bike) से किराना का सामान लेने जा रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हुए हैं। युवक इंदौर (Indore) में कुछ दिन पहले ही नौकरी करने के लिए आया था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।


    आजाद नगर पुलिस ने बताया कि हरिओम पिता प्रहलाद मीणा, कपिल शर्मा और रवि तीनों निवासी मूसाखेड़ी बाइक पर सवार होकर किराना की दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान तीनों की बाइक को एक भारवाहक वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद उक्त वाहन बाइक को कई फीट तक घसीटते ले गया और डिवाइडर पर जाकर टकराते हुए रुका। हादसे में हरिओम की मौत हो गई, जबकि रवि और कपिल को गंभीर चोटें आने के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक मूल रूप से नेमावर के रहने वाले हैं। हरिओम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हंै।

    स्कूटी फिसली, ट्राले ने युवती को लिया चपेट में
    सिमरोल पुलिस ने बताया कि स्कूटी पर पीछे बैठी प्रिया निवासी राऊ की सडक़ हादसे में मौत हो गई। दरअसल वह किसी रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रहा थी, तभी उनकी स्कूटी फिसली और दोनों सडक़ पर गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहा ट्राल प्रिया पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    Share:

    कॉलोनाइजर ने हासिल किया फर्जी कार्यपूर्णता प्रमाण-पत्र, अब होगी जांच

    Wed Dec 20 , 2023
    कलेक्टर के पास पहुंचे ट्रेजर फेंटेसी के रहवासी, नाबालिग से अश्लील हरकत मामले में सीएमओ से भी आया फोन इंदौर। जनसुनवाई में कल भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिसमें कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) ने खुद समस्याएं सुनीं और दिव्यांगों के लिए 56 स्कूटीमंजूर भी की। राऊ स्थित कॉलोनी (Colony) ट्रेजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved