सिमरोल और चंदननगर क्षेत्र में भी सडक़ हादसे…युवती सहित एक अन्य की मौत
इन्दौर। साथियों के साथ बाइक (Bike) से किराना का सामान लेने जा रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हुए हैं। युवक इंदौर (Indore) में कुछ दिन पहले ही नौकरी करने के लिए आया था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
आजाद नगर पुलिस ने बताया कि हरिओम पिता प्रहलाद मीणा, कपिल शर्मा और रवि तीनों निवासी मूसाखेड़ी बाइक पर सवार होकर किराना की दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान तीनों की बाइक को एक भारवाहक वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद उक्त वाहन बाइक को कई फीट तक घसीटते ले गया और डिवाइडर पर जाकर टकराते हुए रुका। हादसे में हरिओम की मौत हो गई, जबकि रवि और कपिल को गंभीर चोटें आने के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक मूल रूप से नेमावर के रहने वाले हैं। हरिओम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हंै।
स्कूटी फिसली, ट्राले ने युवती को लिया चपेट में
सिमरोल पुलिस ने बताया कि स्कूटी पर पीछे बैठी प्रिया निवासी राऊ की सडक़ हादसे में मौत हो गई। दरअसल वह किसी रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रहा थी, तभी उनकी स्कूटी फिसली और दोनों सडक़ पर गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहा ट्राल प्रिया पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved